Samsung Galaxy M34 5G: सैमसंग भारत में अपने बहु-प्रतीक्षित गैलेक्सी एम34 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने पिछले महीने यानी मई 2023 में हैंडसेट का टीजर जारी किया था और आने वाले कुछ हफ्तों में इस फोन को भारतीय मार्केट में उपलब्ध कराया जा सकता है। अब Samsung Galaxy M34 5G को सर्टिफिकेशन वेबसाइट FCC के डेटाबेस पर देखा गया है।

FCC सर्टिफिकेशन से पता चला है कि गैलेक्सी एफ34 5जी स्मार्टफोन का मॉडल नंबर SM-M346B/DS है। सर्टिफेकेशन से फोन में 5जी कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ औरWi-Fi 802.11 b/g/n/ac का पता चला है। इसके अलावा हैंडसेट के साथ EP-TA800 charger मिलने का भी खुलासा हुआ है। इससे पता चलता है कि फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। लिस्टिंग से डिवाइस के बारे में और किसी जानकारी का पता नहीं चला है।

Samsung Galaxy M34 5G Expected Specifications

खबरों के मुताबिक, आने वाला गैलेक्सी M34 5G स्मार्टफोन गैलेक्सी ए34 5G जैसा ही होगा लेकिन इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। अगर ऐसा होता है तो निश्चित तौर पर पिछले गैलेक्सी एम33 5जी की तुलना में नया फोन बड़ा अपग्रेड होगा।

लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, गैलेक्सी एम34 5जी में 6.6 इंच sAMOLED डिस्प्ले होगी जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। हैंडसेट में स्क्रीन पर नॉच मिलेगी। स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है। सैमसंग के इस हैंडसेट में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए जा सकते हैं।

Galaxy M34 5G स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर होने की खबरें हैं। हैंडसेट को 8 जीबी तक रैम व 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया जाएगा। फोन में 6000mAh की बैटरी हो सकती है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 13 OS हो सकता है। सैमसंग के इस हैंडसेट में OneUI 5.1 इंटरफेस मिलेगा।

डिवाइस को भारत में 20000 रुपये के आसपास दाम पर लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। हैंडसेट में पिछले गैलेक्सी एम33 की तुलना में बेहतर डिस्प्ले और प्रोसेसर मिलेंगे।