Samsung Galaxy M34 5G launched: सैमसंग ने उम्मीद के मुताबिक भारत में अपनी M-Series का लेटेस्ट 5G फोन भारत में लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy M34 5G कंपनी का नया स्मार्टफोन है और गैलेक्सी एम33 5जी का अपग्रेड है। नए गैलेक्सी एम34 5जी में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले, वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच आदि मिलते हैं। नए सैमसंग फोन (Samsung Phone) को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन, ट्रिपल कैमरा सेटअप और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ उपलब्ध कराया गया है। जानें लेटेस्ट सैमसंग स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में…

Samsung Galaxy M34 5G कीमत

सैमसंग गैलेक्सी एम34 5जी स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 17,999 रुपरये है। जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 18,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। डिवाइस को प्रिज्म सिल्वर, मिडनाइट ब्लू और वॉटरफॉल ब्लू कलर वेरियंट में लॉन्च किया गया है।

डिवाइस की प्री-बुकिंग भारत में आज (7 जुलाई) से शुरू हो गई है। स्मार्टफोन को 15 जुलाई से ऐमजॉन इंडिया पर आयोजित होने वाली Prime Day सेल में उपलब्ध कराया जाएगा। ऐमजॉन के अलावा डिवाइस को सैमसंग के प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकेगा। Galaxy M34 5G के 6 जीबी रैम वेरियंट को 16,999 रुपये जबकि 8 जीबी रैम वेरियंट को 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy M34 5G स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग गैलेक्सी एम34 5जी स्मार्टफोन में 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। सैमसंग का यह फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड One UI स्किन के साथ आता है। सैमसंग ने डिवाइस में 4 साल तक ऐंड्रॉयड सॉफ्टवेयर और 5 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट तक देने का वादा किया है। गैलेक्सी एम34 स्मार्टफोन को ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 1280 प्रोसेसर के साथ उपलब्ध कराया गया है। डिवाइस में 6.5 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।

Samsung Galaxy M34 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल सेंसर हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

गैलेक्सी एम34 5जी में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ आदि फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में सिक्यॉरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट मिलता है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।