Samsung Galaxy M34 5G india Launch: सैमसंग भारत में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Samsung Galaxy M34 के टीजर कंपनी पिछले काफी समय से शेयर कर रही है। अब सैमसंग ने गैलेक्सी एम34 के लॉन्च की पुष्टि कर दी है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि 7 जुलाई को भारत में M-Series का नया मिड-रेंज 5जी स्मार्टफोन एंट्री करेगा।
सैमसंग द्वारा जारी नए टीजर्स से पता चलता है कि नए गैलेक्सी एम34 5जी में 6.5 इंच 120 हर्ट्ज़ Super AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जो Vision Booster टेक्नोलॉजी सपोर्ट करेगी। इमेज से पता चलता है कि फोन में डिस्प्ले पर नॉच दी जाएगी। लेटेस्ट सैमसंग फोन को OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) सपोर्ट वाले 50MP रियर कैमरा दिया गया है। कैमरा Monster Shot 2.0 फीचर के साथ आएगा। यूजर्स कैमरे से एक सिंगल शॉट में 4 वीडियो और 4 फोटोज तक कैप्चर कर सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी एम34 5जी स्मार्टफोन में कंपनी Nightography फीचर को खासतौर पर हाइलाइट कर रही है। बता दें कि यह कैमरा फीचर कंपनी की फ्लैगशिप गैलेक्सी एस23 सीरीज में मिलता है। इसके अलावा स्मार्टफोन में Fun Mode भी मिलेगा जिसमें 16 अलग-अलग इनबिल्ट लेंस इफेक्ट्स दिए गए हैं।
सैमसंग ने पहले ही यह बता दिया है कि आने वाले फोन में 6000mAh की बैटरी दी जाएगी जिससे 2 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। इसके साथ ही यह भी पता चल गया है कि गैलेक्सी एम34 5जी को ऐमजॉन इंडिया, सैमसंग इंडिया के ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन स्टोर पर बेचा जाएगा। फोन को 20,000 रुपये से कम दाम में भारत में उपलब्ध कराया जा सकता है।
स्मार्टफोन की मोटाई 8.2 मिलीमीटर और वज़न 199 ग्राम हने की जानकारी रिपोर्ट्स में सामने आई है। टिप्स्टर ने यह भी बताया कि कनेक्टिविटी के लिए गैलेक्सी एम34 5जी को वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी 2.0 टाइप-सी पोर्ट आदि फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है।