Samsung Galaxy M31s Launch Date in India, non chinese smartphone: हैंडसेट निर्माता कंपनी Samsung भारत में अपने latest smartphone सैमसंग गैलेक्सी एम31एस को लॉन्च करने की तैयारी में है।

ई-कॉमर्स साइट पर ऑफिशियल पोस्टर के जरिए आगामी सैमसंग स्मार्टफोन (upcoming smartphone in india) की लॉन्च तारीख के बारे में पता चला है।

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की इस Samsung Mobile फोन को भारत में 30 जुलाई दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। अमेजन पर Samsung M31s के लिए बनी माइक्रोसाइट से इस बात का पता चला है की फोन के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा।

इसका प्राइमरी कैमरा सेंसर 64MP का होगा। इसके अलावा कैमरा सैमसंग सिंगल टैक फीचर सपोर्ट के साथ उतारा जाएगा, इस फीचर की मदद से यूजर एक साथ कई फोटोज़ और वीडियो को सिर्फ एक टैक में ही कैप्चर कर सकेंगे।

माइक्रोसाइट से Galaxy M31s की बैटरी क्षमता के बारे में भी पता चला है, आगामी Samsung Phone में जान फूंकने के लिए 6,000 mAh की दमदार बैटरी मिलेगी जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

non chinese mobile brand: जानें, Samsung Galaxy M31s के बारे में (फोटो- अमेजन)

इतना ही नहीं, ये भी कंफर्म हुआ है की सैमसंग स्मार्टफोन एमोलेड डिस्प्ले और फुल-एचडी+ रिजॉल्यूशन के साथ उतारा जाएगा। ऑफिशियल पोस्टर में फोन के फ्रंट पैनल पर होल-पंच कटआउट की झलक मिली है।

Galaxy M31s Price और उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इच्छुक ग्राहक नोटिफाई मी ऑप्शन का चुनाव कर लेटेस्ट अपडेट्स प्राप्त कर सकते हैं। पिछले सप्ताह सैमसंग गैलेक्सी एम31एस को लेकर एक रिपोर्ट में दावा किया गया था की हैंडसेट की बिक्री भारत में 6 अगस्त से शुरू होगी।

Reliance Jio ने दिया यूजर्स को झटका, ये दो सस्ते प्लान्स किए बंद, जानें डिटेल्स

Redmi Note 9 भारत में लॉन्च, 48MP कैमरा वाले इस दमदार फोन में हैं कई खूबियां, जानें कीमत और सेल तारीख