Samsung Galaxy M31s में 6000 एमएएच की बैटरी व 8 जीबी रैम दी गई है। अब इस फोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस मोबाइल फोन को सैमसंग ने बीते साल जुलाई में लॉन्च किया था। इसमें बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, जबकि 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।

सैमसंग गैलेक्सी एम31एस अपने आप में एक खास स्मार्टफोन है और इसमें कई अच्छे स्पेसिफिकेशन देखने को मिलते हैं। इस फोन में रिवर्स चार्जिंग का भी फीचर है, जो दूसरे फोन को चार्ज करने की खूबी देता है। लॉन्चिंग के दौरान 8जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 21,999 रुपये रखी थी और अब इसे 18999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। कंपनी ने इस डिस्काउंट को प्रमोशनल नाम दिया है। हालांकि ये डिस्काउंट स्थाई या अस्थाई, उसकी जानकारी नहीं है। (इसे भी पढ़ेंः सैमसंग का ये फोन भी मिल रहा है सस्ता, 15,000 रुपये से कम है कीमत)

Samsung Galaxy M31s के स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी एम31एस में 6.5 इंच का सुपर एमोलेड फुलएचडी प्लस इनफिनिटी ओ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें एक पंचहोल कटआउट है। यह स्मार्टफोन ऑक्टाकोर एक्सीनोस 9611 चिपसेट के साथ आता है। साथ ही इसमें 6जीबी और 8जीबी रैम है, लेकिन हम आपको 8जीबी रैम के बारे में बता रहे हैं। इस फोन में 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज का भी विकल्प है। (इसे भी पढ़ेंः आईफोन 11 प्रो पर करीब 16 हजार रुपये बचाने का मौका, जानें नई कीमत)

Samsung Galaxy M31s का कैमरा सेटअप

सैमसंग गैलेक्सी एम31एस के कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसके बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। साथ ही इसमें 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया है, जो एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। 5 मेगापिक्सल का डेप्थ और अन्य कैमरा भी 5 मेगापिक्सल का है। सामने की तरफ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।

Samsung Galaxy M31s के फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी एम31एस में लॉन्ग लास्टिंग बैटरी लाइफ के लिए 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 25 वाट के फास्ट चार्जर के साथ आती है। साथ ही इसमें रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया है, जो दूसरे फोन को भी चार्ज करने में मदद करता है। (इसे भी पढ़ेंः  सैमसंग के इस 5G फोन मिल रहा है डिस्काउंट, जानें नई कीमत)