Samsung Galaxy M31 Specifications: सैमसंग गैलेक्सी एम31 स्मार्टफोन 25 फरवरी को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी Samsung Smartphone के सभी स्पेसिफिकेशन, रेंडर्स और कीमत लीक हो गई है। आइए अब आपको आगामी सैमसंग स्मार्टफोन के लीक हुए स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी देते हैं।
टिप्स्टर सुधांशु अंभोरे द्वारा शेयर की गई तस्वीर को देखने से पता चला है कि फोन के तीन कलर वेरिएंट हैं, ब्लू, ब्लैक और रेड। फोन के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप और सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर की झलक देखने को मिली है। फोन के फ्रंट पैनल पर वाटरड्रॉप नॉच है।
वॉल्यूम और पावर बटन को फोन के दाहिनी तरफ जगह मिली है। टिप्स्टर के अनुसार, Samsung Galaxy M31 Price in India की बात करें तो इस स्मार्टफोन की कीमत 15,000 रुपये के आसपास हो सकती है।
Samsung Galaxy M31 Specifications (लीक)
सैमसंग गैलेक्सी एम31 के लीक हुए स्पेसिफिकेशन के अनुसार, फोन में 6.4 इंच सुपर एमोलेड इनफिनिटी-यू डिस्प्ले (1080 x 2340 पिक्सल) हो सकता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए एक्सीनॉस 9611 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को उतारा जा सकता है।
जान फूंकने के लिए 6000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
Samsung Galaxy M31 Camera
सैमसंग गैलेक्सी एम31 के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, इसमें 64MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.8 हो सकता है। साथ में 8MP वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2, 5 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 और 5 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 हो सकता है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.0 हो सकता है। डुअल-सिम वाला इस फोन की लंबाई-चौड़ाई 159.2×75.1×8.9 मिलीमीटर और वजन 191 ग्राम हो सकता है।
हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में भी सैमसंग गैलेक्सी एम31 की कीमत का जिक्र किया गया था। जानकारी मिली थी कि फोन के दो वेरिएंट हो सकते हैं, एक 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज और दूसरा 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ। साथ ही गैलेक्सी एम31 की सेल के बारे में यह जानकारी मिली थी कि फोन की बिक्री मार्च के पहले हफ्ते से शुरू होगी।
दो सेल्फी कैमरे वाले Poco X2 की अगली सेल अब होगी इस दिन, Flipkart पर मिलेंगे ये शानदार ऑफर्स
Redmi Note 7 Pro: 48MP कैमरे वाला यह फोन मिल रहा 249 रुपये में! Flipkart पर ऐसे पाएं बंपर छूट