best smartphones under 20000, Samsung Galaxy M31 Amazon Sale: हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग ने कुछ समय पहले भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी एम31 को लॉन्च किया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस सैमसंग स्मार्टफोन (Samsung Mobile) की पहली सेल आज अमेज़न (Amazon) पर दोपहर 12 बजे शुरू होगी। अहम खासियतों की बात करें तो फोन में जान फूंकने के लिए 6,000 mAh की दमदार बैटरी मिलेगी।

Samsung Galaxy M31 Price in India

सैमसंग गैलेक्सी एम31 के 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 14,999 रुपये, वहीं 128 जीबी वाले टॉप वेरिएंट का दाम 15,999 रुपये है। गैलेक्सी एम31 की बिक्री अगले महीने 5 मार्च दोपहर 12 बजे ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स, सैमसंग ऑनलाइन स्टोर और ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) पर होगी। फोन के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, ओसियन ब्लू और स्पेस ब्लैक।

Samsung Galaxy M31 Specifications

सैमसंग गैलेक्सी एम31 में 6.4 इंच फुलएचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी-यू डिस्प्ले (1080 x 2340 पिक्सल) है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में एक्सीनॉस 9611 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम और स्टोरेज के दो ऑप्शन हैं, 64 जीबी और 128 जीबी।


Samsung Galaxy M31: सैमसंग गैलेक्सी एम31 के बारे में जानें (फोटो- अमेज़न डॉट इन)

माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी, जीपीएस/ ए-जीपीएस और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर को भी जगह मिली है।

Samsung Galaxy M31 Camera

सैमसंग गैलेक्सी एम31 के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, इसमें 64MP Samsung ISOCELL Bright GW1 प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.8 है। साथ में 123 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 8MP सेकेंडरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है।

इसके अलावा 5MP मैक्रो कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 और 5MP डेप्थ कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है। एन्हांस्ड बोकेह इफेक्ट के लिए लाइव फोकस का भी सपोर्ट मिलेगा।

Samsung Smartphone में नाइट मोड, सुपर स्टेडी मोड और सुपर स्लो-मोशन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग गैलेक्सी एम31 में 32MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा जो 4K और स्लो-मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है।

Realme के इस फोन को मिला WiFi कॉलिंग सपोर्ट, जानें अपडेट से जुड़ी जरूरी डिटेल्स

Windows पीसी और Android फोन पर डेटा सिक्योर रखने की ये है बढ़िया ट्रिक, डिवाइस हो जाएगी ऑटोमैटिक लॉक, जानें कैसे