Samsung Galaxy M31 Prime स्मार्टफोन भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है। फोन की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन में 64 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 6000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है। इसके अलावा फोन के साथ तीन महीने की फ्री प्राइम मेंबरशिप भी मिलती है। आइए आपको Samsung ब्रांड के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की भारत में कीमत, फीचर्स और सेल तारीख आदि के बारे में जानकारी देते हैं।
Samsung Galaxy M31 Prime specifications
डिस्प्ले: गैलेक्सी एम31 प्राइम में 6.4 इंच फुलएचडी+ इनफिनिटी-यू (1080 x 2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। फोन एंड्रॉयड 10 आउट ऑफ द बॉक्स पर आधारित वन यूआई 2.1 पर काम करता है।
प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए एक्सीनॉस 9611 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
बैटरी क्षमता: जान फूंकने के लिए Samsung M31 Prime में 6000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है, यह 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
कैमरा: फोन के बैक पैनल पर चार रियर कैमरे हैं, 64MP प्राइमरी कैमरा सेंसर है। साथ में 8MP सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है। 5MP के दो अन्य कैमरा सेंसर भी दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है।
Amazon के साथ पार्ट्नरशिप में विकसित, गैलेक्सी एम 31 प्राइम में ग्राहकों को “ऑलवेज ऑन” अमेज़न शॉपिंग ऐप मिलता है और इसे होम स्क्रीन पर राइट स्वाइप कर एक्सेस किया जा सकेगा।
फोन में पहले से इंस्टॉल एक फोल्डर मिलता है, जिसमें Amazon Shopping, Amazon Prime Video, अमेज़न प्राइम म्यूज़िक, ऑडिबल और किंडल जैसे ऐप्स शामिल हैं।
Samsung Galaxy M31 Prime Price in India
सैमसंग गैलेक्सी एम31 प्राइम एडिशन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये है। Samsung Phone के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, ब्लू, स्पेस ब्लैक और आइसबर्ग।
Amazon Prime मेंबर्स के लिए फोन की बिक्री तो 16 अक्टूबर से शुरू होगी तो वहीं अन्य ग्राहकों के लिए सेल 17 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। अमेजन प्राइम मेंबर्स को सभी प्रीपेड पेमेंट पर 16 अक्टूबर को 1000 रुपये Amazon Pay cashback भी मिलेगा। इसके अलावा फोन को सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स के माध्यम से खरीदा जा सकेगा।
ये भी पढ़ें- Diwali With Mi sale: Xiaomi की सेल 16 अक्टूबर से होगी शुरू, सस्ते में मिलेंगे ये प्रोडक्ट्स
ऐसे पाएं अतिरिक्त कैशबैक
Amazon Great Indian Festival के दौरान एचडीएफसी क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भुगतान पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत इंस्टेंट कैशबैक भी मिलेगा।