Samsung Galaxy M31 Launch Date in India: हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग के आगामी गैलेक्सी एम31 स्मार्टफोन की लॉन्च तारीख सामने आ चुकी है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन (Amazon) पर आगामी Galaxy M31 स्मार्टफोन के लिए अलग से एक पेज़ भी बनाया गया है।

Amazon इंडिया पर अलग से बने पेज़ से ना केवल गैलेक्सी एम31 लॉन्च तारीख का पता चला है बल्कि कुछ अहम जानकारियां भी सामने आई हैं। वहीं, दूसरी तरफ Samsung की आधिकारिक वेबसाइट पर भी Galaxy M31 के लिए अलग से एक माइक्रोसाइट बनाई गई है।

सैमसंग गैलेक्सी एम31 स्मार्टफोन 25 फरवरी 2020 को भारत में दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। Galaxy M30 का अपग्रेड वर्जन होगा Samsung Galaxy M31। याद करा दें कि सैमसंग गैलेक्सी एम30 स्मार्टफोन में जान फूंकने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy M31 Specification

अमेजन लिस्टिंग और सैमसंग की वेबसाइट पर बनी माइक्रोसाइट से इस बात का पता चला है कि आगामी गैलेक्सी एम31 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए पिछले हिस्से में 64MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलेगा। इतना ही नहीं, फोन के बैक पैनल पर एल आकार के क्वाड रियर कैमरा सेटअप की भी झलक मिली है।

बैटरी क्षमता की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एम31 में जान फूंकने के लिए 6000 mAh की दमदार बैटरी मिलेगी। इसके अलावा फोन के फ्रंट पैनल पर फुल-एचडी+ इनफिनिटी-यू सुपर एमोलेड स्क्रीन मिलेगी। सिक्योरिटी के लिए आगामी Samsung Smartphone के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

कुछ समय पहले ऐसा कहा जा रहा था कि आगामी गैलेक्सी एम31 स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर के अलावा अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, डेप्थ कैमरा सेंसर और एक मैक्रो कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो Galaxy M31 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 (Android 10) के साथ उतारा जा सकता है।

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए सैमसंग गैलेक्सी एम31 स्मार्टफोन में 1.74 गीगाहर्ट्ज़ एक्सीनॉस 9611 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम वेरिएंट को उतारा जा सकता है।