Samsung Galaxy M31 को भारत में इस साल लॉन्च किया गया था और अब इसे ऑफिशियल साइट से सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। इस फोन में 6000 एमएएच की बैटरी और 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Is Samsung M31 worth buying?

दरअसल, सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर ‘स्टे होम सेल’ चल रही है, जो 30 मई तक चलेगी। इस सेल के दौरान सैमसंग गैलेक्सी एम 31 को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। लॉन्चिंग के दौरान यह फोन दो वेरियंट में लॉन्च किया गया था, जो 6/64GB की कीमत 15,999 रुपये और 6/128GB वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई थी। लेकिन अब 6/64GB जीबी वेरियंट को 14999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह कीमत ऑफिशियल साइट पर लिस्टेड है। आइये जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में।

सैमसंग गैलेक्सी एम 31 के स्पेसिफिकेशन (Is Samsung M31 good or bad?)

सैमसंग गैलेक्सी एम 31 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह एक इनफिनिटी यू डिस्प्ले है। इस फोन में एक्सीनोस 9611 चिपसेट दिया है, जिसमें 2.9 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया है।

सैमसंग गैलेक्सी एम 31 का कैमरा सेटअप

सैमसंग गैलेक्ली एम 31 के बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का लेंस है। इसके अलावा एक 8 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। इसके अलावा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। साथ ही इस फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।

सैमसंग गैलेक्सी एम 31 के अन्य फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी एम31 में 6000 एमएएच की बैटरी है, जो 15 वाट के फास्ट चार्जर के साथ आती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ओएस बेस्ड सैमसंग के वनयूआई 2.0 पर काम करता है।