best smartphone under 15000: हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग ने भारत में Samsung Galaxy M30s स्मार्टफोन के एक नए वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। अगर आप भी इस सैमसंग स्मार्टफोन (samsung mobile) को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आइए अब आपको सैमसंग गैलेक्सी एम30एस के नए वेरिएंट की भारत में कीमत, उपलब्धता और फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं।
Samsung Galaxy M30s Price in India
सैमसंग गैलेक्सी एम30एस के नए 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये तय की गई है। यह मॉडल ओपल ब्लैक, सेफायर ब्लू और Quartz ग्रीन रंग में मिलेगा।
याद करा दें कि Samsung M30s के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 12,999 रुपये है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। Samsung ब्रांड के इस फोन के नए 4 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की सेल 14 मार्च को Amazon और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर होगी।
Samsung Galaxy M30s specifications
फोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 91 प्रतिशत, ब्राइटनेस 420 निट्स है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2.3 गीगाहर्ट्ज़ एक्सीनॉस 9611 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।
ग्राफिक्स के लिए एआरएम माली जी72 एमपी3 जीपीयू भी है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाना संभव है। फोन में जान फूंकने के लिए 6,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, यह 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
बैटरी क्षमता की बात करें तो फोन में जान फूंकने के लिए 6,000 mAh की बैटरी दी गई है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो फोन एंड्रॉयड पाई पर आधारित वनयूआई पर चलता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलेगा।
कनेक्टिविटी के लिए डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी (2.4 गीगाहर्ट्ज़ + 5 गीगाहर्ट्ज़), ब्लूटूथ वर्जन 5, जीपीएस + ग्लोनॉस, यूएसबी टाइप-सी और डुअल-सिम सपोर्ट शामिल है।
Samsung Galaxy M30s Camera
सैमसंग गैलेक्सी एम30एस के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/ 2.0 है। साथ में 5MP डेप्थ कैमरा सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा।
Mi Super Sale शुरू, इन Redmi स्मार्टफोन्स पर मिल रही 6000 रुपये तक की छूट
BSNL के इस नए प्लान में हर दिन मिलेगा 3GB डेटा, कीमत 250 रुपये से कम