Samsung Galaxy M30s,  smartphones under 15000: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं और आपका बजट 15,000 रुपये से कम है तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है। हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग ने पिछले साल सितंबर में भारतीय बाजार में अपने सैमसंग गैलेक्सी एम30एस स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। पिछले साल लॉन्च हुए Samsung Galaxy M30s की अहम खासियतों की बात करें तो इस फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है। बता दें कि Samsung ब्रांड का यह फोन कई Amazon Offers के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Samsung Galaxy M30s Price in India

याद करा दें कि Samsung M30s के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को पिछले साल 13,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। वहीं, इसके 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।

लेकिन अभी सैमसंग गैलेक्सी ए30एस के 4 जीबी रैम/ 64 जीबी वेरिएंट को 12,999 रुपये तो वहीं, 6 जीबी रैम/ 128 जीबी वेरिएंट 14,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Amazon Offers

सैमसंग गैलेक्सी एम30एस खरीदते समय अगर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करते हैं तो 8,950 रुपये तक की छूट मिलेगी। अगर आपको एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिल जाता है तो इस फोन का 4 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट आपको 4,049 रुपये में पड़ेगा।

चुनिंदा कार्ड पर ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा भी है। HSBC कैशबैक कार्ड का इस्तेमाल करने पर 5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है।

 Samsung Galaxy M30s

Samsung Galaxy M30s पर है एक्सचेंज ऑफर भी (फोटो- Amazon.in)

Samsung Galaxy M30s specifications: फोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 91 प्रतिशत है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए एक्सीनॉस 9611 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।

माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाना संभव है। फोन में जान फूंकने के लिए 6,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, यह 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Samsung Galaxy M30s Camera: सैमसंग गैलेक्सी एम30एस के पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/ 2.0 है। साथ में 5MP डेप्थ कैमरा सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा।

12,999 रुपये वाला Realme 5 Pro मिल रहा 1,299 रुपये में! Flipkart पर इस तरह पाएं बंपर छूट

Realme 5i, Redmi 8A, Vivo U10: 10,000 रुपये के बजट में खरीदें 5,000 mAh बैटरी वाले ये दमदार स्मार्टफोन्स