सैमसंग अपनी Galaxy A-Series और Galaxy M-Series में नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने हाल ही में किफायती Galaxy A04e से पर्दा उठाया है। गैलेक्सी ए04ई को अब जल्द ही भारत में उपलब्ध कराया जा सकता है। इसके अलावा खबरें हैं कि सैमसंग के कुछ और बजट फोन भारत आ सकते हैं। इनमें Samsung Galaxy A04 और Galaxy M23 5G शामिल हैं।

सैमसंग ने फिलहाल इन डिवाइस के लॉन्च की पुष्टि नहीं की है। हालांकि, ऐसा लगता है कि नए सैमसंग फोन को जल्द ही भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा क्योंकि गैलेक्सी ए04ई, गैलेक्सी ए04 और गैलेक्सी एम23 5G को Samsung India की वेबसाइट पर देखा गया है। आने वाले इन सैमसंग स्मार्टफोन के सपोर्ट पेज भी आधिकारिक सैमसंग इंडिया की साइट पर लाइव हैं।

गौर करने वाली बात है कि सैमसंग गैलेक्सी एम23 5जी को इसी साल यूरोप के कुछ बाजारों में लॉन्च किया गया था। अब सैमसंग के इन फोन को भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। टिप्स्टर सुधांशु अंभोर ने गैलेक्सी ए23 5जी, गैलेक्सी ए04 और गैलेक्सी ए04ई के सपोर्ट पेज से इनके मॉडल नंबर का भी खुलासा किया है। गैलेक्सी एम23 5जी का मॉडल नंबर SM-M236B/DS है। जबकि गैलेक्सी ए04 का मॉडल नंबर SM-A045F/DS और गैलेक्सी ए04ई का मॉडल नंबर SM-A042F/DS है। सैमसंग द्वारा जल्द ही इन स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का ऐलान किया जा सकता है। जानें इन तीनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में…

Samsung Galaxy M23 5G Specifications

सैमसंग गैलेक्सी एम23 5जी में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया गया है। फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। हैंडसेट में 6.6 इंच आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन सपोर्ट करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है।

सैमसंग गैलेक्सी एम23 5जी में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरे दिए गए हैं। गैलेक्सी एम23 5जी में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड वन यूआई 4.1 के साथ आता है।

Galaxy A04e Specifications

गैलेक्सी ए04ई एक किफायती फोन है जो मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर के साथ आता है। हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। फोन में 6.5 इंच एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है जिस पर फ्रंट कैमरे के लिए छोटी सी वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। फोन में 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन है। गैलेक्सी ए04ई में रियर पर ड्यूल-कैमरा सेटअप मिलता है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मौजूद हैं।

सैमसंग गैलेक्सी ए04ई में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड OneUI 4.1 Core के साथ आता है। इस हैंडसेट में 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

Samsung Galaxy A04 Specifications

गैलेक्सी ए04 स्मार्टफोन, गैलेक्सी ए04ई की तुलना में थोड़े बेहतर स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है। चिपसेट में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट में रियर पर ड्यूल-कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 6.5 इंच एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है, जिस पर वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है।

डिवाइस में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी के लिए सैमसंग के इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। गैलेक्सी ए04 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI 4.1 के साथ आता है।