Samsung Galaxy M21: 2019 में सैमसंग गैलेक्सी एम-सीरीज़ के कई स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं और अब इस साल Samsung इनके अपग्रेड को लॉन्च कर सकती है। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में Samsung Galaxy M20 के अपग्रेड वर्जन सैमसंग गैलेक्सी एम21 से संबंधित कुछ अहम जानकारियां सामने आई हैं।

कहा जा रहा है कि Galaxy M21 ज्यादा स्टोरेज के साथ आएगा। सॉफ्टवेयर की बात करें तो आगामी Samsung Smartphone एंड्रॉयड 10 ( Android 10) आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलेगा। साथ ही सैमसंग गैलेक्सी एम21 के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे दिए जा सकते हैं। रिपोर्ट से Samsung Galaxy M11 और Samsung Galaxy M31 के कलर वेरिएंट की भी जानकारी मिली है।

Samsung Galaxy M21 Specifications (उम्मीद) : सैममोबाइल की रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी एम21 मॉडल नंबर SM-M215F के साथ लॉन्च हो सकता है। रिपोर्ट से इस बात का भी संकेत मिला है कि आगामी Samsung Phone के दो स्टोरेज वेरिएंट होंगे, एक 64 जीबी और दूसरा 128 जीबी स्टोरेज के साथ।

याद करा दें कि सैमसंग गैलेक्सी एम 20 में 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए एक्सीनॉस 9610 या एक्सीनॉस 9611 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। Galaxy M21 Camera की बात करें तो फोन के बैक पैनल में तीन रियर कैमरे हो सकते हैं। फोन के तीन कलर वेरिएंट हो सकते हैं, ब्लू, ब्लैक और ग्रीन।

रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि लो-एंड Samsung Galaxy M11 के ब्लू, ब्लैक और वायलेट कलर वेरिएंट तो वहीं प्रीमियम सैमसंग गैलेक्सी एम31 के ब्लू, ब्लैक और रेड कलर वेरिएंट हो सकते हैं। पिछले लीक से संकेत मिला था कि गैलेक्सी एम11 में 32 जीबी तो वहीं Galaxy M31 का 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट हो सकता है। सैमसंग गैलेक्सी एम31 में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ बैक पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।