Samsung Galaxy M21 Launch in India Today: हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग आज अपनी गैलेक्सी एम सीरीज़ के लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी एम21 को लॉन्च करेगी। आधिकारिक लॉन्च से पहले Samsung ब्रांड के इस आगामी स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख फीचर्स कंफर्म कर दिए गए हैं। सैमसंग गैलेक्सी एम21 (Samsung Mobile) के लिए ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) पर अलग से पेज़ भी बनाया है।
इससे इस बात का संकेत मिलता है कि लॉन्च के बाद यह फोन अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। आइए आपको सैमसंग गैलेक्सी एम21 के अब तक सामने आए फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं।
Samsung Galaxy M21 Specifications
अमेजन इंडिया की वेबसाइट और सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर गैलेक्सी एम21 के लिए बनी माइक्रोसाइट के अनुसार, फोन में जान फूंकने के लिए 6,000 mAh की बैटरी मिलेगी। अभी इस बात का पता नहीं चला है कि फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उतारा जाएगा या नहीं।
डिज़ाइन की बात करें तो फोन डीप ब्लू कलर स्कीम, नॉच और सिक्योरिटी के लिए बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ नज़र आ रहा है। फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरों की भी झलक मिली है।
Samsung ने यह भी कंफर्म कर दिया है कि Galaxy M21 में सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसके अलावा ग्राहकों को सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा। सेल्फी कैमरा को वाटरड्रॉप नॉच में जगह मिली है।
कैमरा मॉड्यूल में 48MP लिखा नज़र आ रहा है। माइक्रोसाइट पर भी इस बात की जानकारी दी गई है कि फोन के बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर होगा, फिलहाल अन्य दो कैमरा सेंसर के बारे में पता नहीं चला है।
आगामी सैमसंग फोन को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए एक्सीनॉस 9611 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट हो सकता है।
Realme Days Sale 19 मार्च से शुरू, Realme 5 Pro समेत इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगी छूट