Samsung Galaxy M17 5G Launched: सैमसंग के भारत में अपना लेटेस्ट सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। नए सैमसंग गैलेक्सी एम17 5जी को कंपनी ने 15000 रुपये वाली कैटेगिरी में उपलब्ध कराया है। Samsung Galaxy M17 5G में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा, 8GB तक रैम 6.7 इंच Super AMOLED डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सैमसंग के इस फोन में कई सारे AI फीचर्स मिलते हैं। आपको बताते हैं इस सैमसंग स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में…
Samsung Galaxy M17 5G Price in India
सैमसंग गैलेक्सी एम17 5जी के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,499 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम वेरियंट को 13,999 रुपये और 8 जीबी रैम वेरियंट को 15,499 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा, ग्राहक क्रेडिट व डेबिट कार्ड के जरिए नो-कॉस्ट EMI का फायदा भी ले सकते हैं।
नए सैमसंग गैलेक्सी एम17 5जी की सेल ऐमजॉन इंडिया, कंपनी की वेबसाइट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी। यह फोन मूनलाइट सिल्वर और सैफायर ब्लैक कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
Samsung Galaxy M17 5G Specifications
सैमसंग गैलेक्सी एम17 5जी एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है जो ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड One UI 7 पर चलता है। इस हैंडसेट में 6.7 इंच Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ (1,080×2,340 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन Corning Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन ऑफर करती है। फोन में सैमसंग Exynos 1330 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 8GB तक रैम व 128GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यूजर्स अब फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकेंगे।
कैमरे की बात करें तो लेटेस्ट गैलेक्सी M-series फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस डिवाइस में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) के साथ आता है। हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। Samsung Galaxy M17 5G में टियर-ड्रॉप कटआउट है जिसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है।
सैमसंग गैलेक्सी एम17 5जी में 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में डेटा ट्रांसफर और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। डिवाइस में 6 OS अपग्रेड और 6 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा है। फोन में Circle to Search with Google और Gemini Live जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट ऑन-डिवाइस Voice Mail, Samsung Knox Vault, Voice Focus और Samsung Wallet को सपोर्ट करता है। यानी यूजर्स Tap & Pay फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे।
Samsung Galaxy M17 5G एक IP54 रेटेड स्मार्टफोन है। डिवाइस का डाइमेंशन 75×77.9×164.4mm और वजन करीब 192 ग्राम है। हैंडसेट में ब्लूटूथ, NFC और वाई-फाई कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स हैं।