Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition Launched: सैमसंग ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Galaxy M15 5G Prime Edition लॉन्च कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी एम15 5जी स्मार्टफोन में 6000mAh बड़ी बैटरी, 8GB तक रैम और 50MP ट्रिपल रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सैमसंग का यह फोन ऐंड्रॉयड 14 के साथ आता है और 4 साल तक OS अपग्रेड का वादा दक्षिण कोरियाई कंपनी ने किया है। आपको बताते हैं नए सैमसंग स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास? जानें सैमसंग गैलेक्सी एम15 5G की कीमत व फीचर्स से जुड़ी हर डिटेल…

Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition Price

सैमसंग गैलेक्सी एम15 5G प्राइम एडिशन के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 11,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 13,499 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। फोन को ऐमजॉन, सैमसंग इंडिया वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। हैंडसेट को ब्लू टोपाज़, सेलेस्टियल ब्लू और स्टोन ग्रे कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

इंतजार खत्म! Vivo V40e की भारत में जोरदार एंट्री, इसमें है 50MP फ्रंट कैमरा, जान लें कीमत

Samsung Galaxy M15 5G Prime Edition Specifications

सैमसंग गैलेक्सी एम15 5G Prime Edition स्मार्टफोन में 6.5 इंच फुलएचडी+ (1,080 x 2,340 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ चिपसेट दिया गया है। फोन में 8GB तक रैम और 128GB तक इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन दिए गए हैं। सैमसंग का यह फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड One UI 6.0 के साथ आता है। हैडसेट में 4 साल तक OS अपग्रेड और 5 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा है।

जंबो बैटरी वाला स्मार्टफोन! 6400mAh बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च हुआ iQOO Z9 Turbo+, इसमें है 80W फास्ट चार्जिंग, 512GB तक स्टोरेज

सैमसंग गैलेक्सी एम15 5G प्राइम एडिशन स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल सेकेंडरी और 2 मेगापिक्सल सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है। सिक्यॉरिटी के लिए डिवाइस में साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फोन में Knox Security और Quick Share फीचर हैं और कॉल क्लैरिटी के लिए Voice Focus दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल 5G, 4G LTE, GPS, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिए गए हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 160.1 x 76.8 x 9.3mm और वजन 217 ग्राम है।