Samsung Galaxy M14 5G launched in India: सैमसंग ने अपने नए 5जी बजट फोन को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy M14 5G स्मार्टफोन को सोमवार (17 अप्रैल 2023) को भारत में पेश कर दिया गया है। गैलेक्सी एम14 स्मार्टफोन सैमसंग के पिछले गैलेक्सी एम13 का अपग्रेड वेरियंट है। बता दें कि Samsung Galaxy M14 पहले से यूरोपीय मार्केट में खरीदने के लिए उपलब्ध है और अब इसने भारत में दस्तक दे दी है। नया गैलेक्सी एम14 5जी स्मार्टफोन 6000mAh की बैटरी के साथ आता है और इसमें 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आता है। जानें दक्षिण कोरियाई कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Samsung Galaxy M14 5G Price in India
सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,490 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को भारत में 14,490 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन की बिक्री 21 अप्रैल दोपहर 12 बजे से देश में शुरू होगी। हैंडसेट को सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट, ऐमजॉन और चुनिंदा रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Samsung Galaxy M14 Specifications
सैमसंग गैलेक्सी एम14 स्मार्टफोन में 6.6 इंच PLS LCD डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रएश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन में 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। सैमसंग के इस फोन में ऐंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।
Samsung Galaxy M14 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.8 और PDAF के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर मिलता है। हैंडसेट में 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मौजूद हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन से 1080 पिक्सल रेजॉलूशन तक पर वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
सैमसंग के इस हैंडसेट की सबसे अहम खासियत है इसमें दी गई 6000mAh की बैटरी। कंपनी ने फोन में 25W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी है। फोन के साथ बॉक्स में चार्जर नहीं मिलेगा। बजट फोन खरीदने वाले यूजर्स के लिए यह एक डिसअपॉइन्टमेंट हो सकता है। सैमसंग के स्मार्टफोन को सिल्वर, ब्लू और डार्क ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है।
फोन में एक Voice Focus फीचर दिया गया है जो कॉल के दौरान बैकग्राउंड नॉइज़ को दूर करता है। सिक्यॉरिटी के लिए स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर है। गैलेक्सी एम14 5जी में 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, NFC और जीपीएस कनेक्टिविटी सपोर्ट जैसे फीचर्स हैं। फोन का डाइमेंशन 166.8mm x 77.2mm x 9.4mm और वज़न करीब 206 ग्राम है।