Samsung Galaxy M14 5G Launched: सैमसंग ने भारत में अपनी M-Series का नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy M14 4G कंपनी का नया फोन है जो 12000 रुपये से कम में आता है। दक्षिण कोरियाई कंपनी के नए हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Samsung Galaxy M15 5G स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व फीचर्स से जुड़ी सारी डिटेल…
Samsung Galaxy M14 4G Price in india
सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 8,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 11,499 रुपये में आता है। स्मार्टफोन को ऐमजॉन इंडिया पर खरीदने के लिए उपलब्ध करा दिया गया है।
Samsung Galaxy M14 4G को आर्कटिक ब्लू और सैफायर ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy M14 4G Features
सैमसंग का कहना है कि इस स्मार्टफोन दो बड़े OS अपग्रेड और चार साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलेंगे। डिवाइस में Quick Share और Find My Mobile जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। सैमसंग के इस फोन में 6.7 इंच PLS LCD स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन इनफिनिटी-V नॉच के साथ आती है। स्क्रीन फुलएचडी+ (1920 x 1080 पिक्सल) रेजॉलूशन के साथ आती है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और पिक्सल डेनसिटी 391 पीपीआई है।
गैलेक्सी एम14 5जी स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 4 व 6 जीबी रैम ऑप्शन मिलता है। जबकि स्टोरेज के लिए 64 व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। वहीं रैम को 6 जीबी तक वर्चुअली एक्सपेंड किया जा सकता है।
गैलेक्सी एम14 5जी स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड One UI 5.1 के साथ आता है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस का डाइमेंशन 168 x 78 x 9 mm और वजन 194 ग्राम है। सिक्यॉरिटी के लिए हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन 3.5एमएम हेडफोन जैक के साथ आता है।
कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग के इस हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिए गए हैं। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 13 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में डुअल-सिम कार्ड स्लॉट, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।