Samsung Galaxy M13 Price cut: Samsung ने भारत में पिछले साल (जुलाई 2022) में अपना अफॉर्डेबल गैलेक्सी एम13 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। Samsung Galaxy M13 स्मार्टफोन के 4G वेरियंट की कीमत अब भारत में कम कर दी गई है। दक्षिण कोरियाई कंपनी के इस हैंडसेट को 15,000 रुपये से कम दाम में लॉन्च किया गया था। इस फोन में 6 जीबी तक रैम और 6.6 इंच डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Samsung Galaxy M13 कीमत और ऑफर्स

सैमसंग गैलेक्सी एम13 4जी के दोनों रैम वेरियंट के दाम कम किए गए हैं। Galaxy M13 4G के 4 जीबी रैम वेरियंट को 11,999 रुपये और 6 जीबी रैम वेरियंट को 13,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन 1000 रुपये की कटौती के बाद इस स्मार्टफोन के दोनों वेरियंट को क्रमशः 10,999 रुपये और 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। हैंडसेट को एक्वा ग्रीन, मिडनाइट ब्लू और स्टारडस्ट ब्रउन कलर ऑप्शन में लिया जा सकता है।

इसके अलावा ग्राहक Samsung Shop के जरिए फोन लेने पर 2000 रुपये तक के बेनिफिट और Samsung Axis Bank क्रेडिट कार्ड के जरिए 10 प्रतिशत की छूट मिल जाएगी।

Samsung Galaxy M13 स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग के इस फोन को 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लिया जा सकता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।

सैमसंग गैलेक्सी एम13 स्मार्टफोन में 6.6 इंच फुलएचडी+ LCD इनफिनिटी-V डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रेजॉलूशन (2408×1080) पिक्सल है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। हैंडसेट में एक्सीनॉस 850 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलता है।

कैमरे की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एम13 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

गैलेक्सी एम13 में पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।