Samsung ने पिछले हफ्ते भारत में अपनी सैमसंग गैलेक्सी एम13 सीरीज से पर्दा उठाया था। Samsung Galaxy M13 5G और Galaxy M13 4G स्मार्टफोन को आज रात 12 बजे से शुरू होने वाली Prime Day 2022 में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी एम13 स्मार्टफोन में एक्सीनॉस 850 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं 5G वेरियंट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर मिलता है। सैमसंग गैलेक्सी एम13 सीरीज में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 15W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। इन दोनों सैमसंग डिवाइस में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड OneUI मिलता है। आपको बताते हैं Samsung Galaxy M13 की कीमत, लॉन्च ऑफर्स, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Samsung Galaxy M13 and Galaxy M13 5G Price in India

सैमसंग गैलेक्सी एम13 और गैलेक्सी एम13 5G स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर ऐमजॉन पर प्राइम डेज़ सेल में उपलब्ध कराया जाएगा। लॉन्च ऑफर के तहत, सैमसंग गैलेक्सी एम13 सीरीज डिवाइस पर कंपनी 1000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है।

कीमत की बात करें तो गैलेक्सी एम13 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 11,999 रुपये जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 13,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।

वहीं सैमसंग गैलेक्सी एम13 5G के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये है। जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 15,999 रुपये में आता है। गैलेक्सी एम13 सीरीज को मिडनाइट ब्लू, एक्वा ग्रीन और स्टारडस्ट ब्राउन कलर में लिया जा सकता है।

Samsung Galaxy M13 5G Specifications

सैमसंग गैलेक्सी एम13 5जी में 6.5 इंच एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रेजॉलूशन 1600 × 720 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए इंटिग्रेटेड माली G57 GPU दिया गया है। हैंडसेट में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। गैलेक्सी एम13 5G में ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलता हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग के इस फोन में 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।

गैलेक्सी एम13 5G में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, किनारे पर फिंगरप्रिंट स्कैनर, माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिए गए हैं। स्मार्टफोन का वज़न 195 ग्राम है। फोन का डाइमेंशन 164.5 × 76.5 × 8.8 मिलीमीटर है। हैंडसेट में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ग्लोनास जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं।

Samsung Galaxy M13 Specifications

सैमसंग गैलेक्सी एम13 स्मार्टफोन में 6.6 इंच फुलएचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 2408 × 1080 पिक्सल है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 850 चिपसेट और ग्राफिक्स के लिए माली G52 GPU दिया गया है। फोन में 4 जीबी व 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी व 128 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है।

कैमरे की बात करें तो गैलेक्सी एम13 स्मार्टफोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है। फोन में 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर भी हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 6000mAh की बैटरी मिलती है जो 15W चार्जिंग सपोर्ट करती है।

गैलेक्सी एम13 में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, फिंगरप्रिंट स्कैनर और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स हैं। फोन का वज़न 207 ग्राम और डाइमेंशन 165.4 × 76.9 × 9.3 मिलीमीटर है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में ड्यूल-सिम, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और ग्लोनास जैसे फीचर्स दिए गए हैं।