फेस्टिव सीजन से पहले Samsung ने देश में अपने किफायती फोन पर ऑफर्स का ऐलान किया है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने Galaxy M और Galaxy F Series स्मार्टफोन को स्पेशल प्राइस पर उपलब्ध कराया है। कंपनी ने Samsung Galaxy M13, Galaxy F13, Galaxy F04 और Galaxy M04 को स्पेशल ऑफर्स के तहत उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। जानिए सैमसंग गैलेकसी एम13, गैलेक्सी एफ13, गैलेक्सी एफ04 और गैलेक्सी एम04 की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Samsung Galaxy M04, Galaxy F04: स्पेशल प्राइस
सैमसंग गैलेक्सी एम04 और गैलेक्सी एफ04 कंपनी के एंट्री-लेवल स्मार्टफोन हैं। इन दोनों फोन को बैंक ऑफर्स के साथ देश में 8,499 रुपये और 7,499 रुपये में लॉन्च किया गया था। दोनों सैमसंग फोन 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज में आते हैं।
प्राइस ड्रॉप के बाद Galaxy M04 और Galaxy F04 को महज 6,499 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। नई कीमतों के साथ इन फोन को सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर और चुनिंदा रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। गैलेक्सी एम04 को ऐमजॉन और एफ04 को फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया गया है।
Samsung Galaxy M13, Galaxy F13: स्पेशल प्राइस
गैलेक्सी एम13 और गैलेक्सी एफ13 स्मार्टफोन को भारत में 10,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। Samsung ने फेस्टिवल सीजन से पहले इन स्मार्टफो्स को 9,199 रुपये में उपलब्ध करा दिया है। ग्राहक सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर और चुनिंदा रिटेल स्टोर से इन फोन को नए दाम में खरीद सकते हैं। गैलेक्सी एम13 स्मार्टफोन ऐमजॉन इंडिया और गैलेक्सी एफ13 को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।
सैमसंग के इन चारों फोन में 6.6 इंच फुलएचडी+ LCD डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन (1080 x 2408 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। हैंडसेट में सैमसंग का Exynos 850 प्रोसेसर, 6 जीबी तक रैम और 128GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इन फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50MP प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलते हैं।
इन हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। गैलेक्सी एफ और एम सीरीज के ये स्मार्टफोन 6000mAh की बैटरी के साथ आते हैं। फोन में यूएसबी टाइप- सी पोर्ट, फिंगरप्रिंट स्कैनर, 15W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
