Samsung galaxy M सीरिज की आज 5 फरवरी को भारत में पहली सेल है। इसकी सेल http://www.amazon.co.in पर की जाएगी। इनकी सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस सीरिज के फोन्स की शुरूआती कीमत 7,999 रुपए है। यह कीमत Samsung Galaxy M10 के 2GB रैम वाले वेरिएंट की है। इन फोन्स पर HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड पर नो कॉस्ट ईएमआई का भी ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा अमेजन पे में भी 2 फीसदी कैशबैक आएगा। इसके साथ ही जियो यूजर्स को 3,110 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। यह कैशबैक रिचार्ज वाउचर्स के तौर पर दिया जाएगा। इसके साथ ही टोटल मोबाइल प्रॉटेक्शन लेने के लिए 699 रुपए देने होंगे। दोनों फोन ओशयिन ब्लू और ब्लैक कलर में उपलब्ध हैं।
सैमसंग गैलेक्सी एम 20 के फीचर्स की बात करें तो फोन में ग्लास बैक पैनल दिया गया है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा और फिंगर प्रिंट सेंसर दिया हुआ है। इसका स्क्रीन 6.3 इंच की है। यह फोन गूगल के एंडॉयड 8 ओरिया पर काम करेगा। फोन में एक्सिनॉस 7904 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। साथ ही फेस अनलॉक के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। सैमसंग गैलेक्सी M20 4GB+64GB फोन की कीमत 12,990 रुपये है। वहीं, M20 3GB+32GB की कीमत 10,990 रुपये है। Galaxy M10 के 3GB+32GB वेरिएंट फोन की कीमत 8,990 रुपये है और 2GB+16GB वेरिएंट फोन की कीमत 7,990 रुपये है।
सैमसंग गैलेक्सी एम 10 की बात करें तो इसका लुक भी M20 की तरह ही है। हालांकि, इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है। फोन में 6.2 इंच की टीएफटी डिस्प्ले दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 8 ओरियो और एक्सिनॉस 7870 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 3GB दी गई है और इंटरनल मेमोरी 32GB की है। इसके रियर में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन में फेस अनलॉक सिस्टम के साथ 3,400mAh की बैटरी दी गई है।