Samsung Galaxy M05 Launched: सैमसंग ने भारत में अपनी M-Series का लेटेस्ट एंट्री-लेवल स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy M05 कंपनी का नया फोन है और 4जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज व 50MP कैमरा के साथ आता है। फोन में 5000mAh बड़ी बैटरी भी मिलती है। इस सस्ते सैसमंग गैलेक्सी एम05 स्मार्टफोन में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व फीचर्स की हर जानकारी…
सैमसंग गैलेक्सी एम05 में दो साल तक OS अपडेट देने का भी वादा दक्षिण कोरियाई कंपनी ने किया है।
Samsung Galaxy M05 Price in India
सैमसंग गैलेक्सी एम05 स्मार्टफोन को भारत में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट के साथ 7,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन मिंट ग्रीन कलर में आता है। यह हैंडसेट सैमसंग की वेबसाइट, ऐमजॉन इंडिया और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।
Samsung Galaxy M05 Specificarions
सैमसंग गैलेक्सी एम05 स्मार्टफोन में 6.74 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) PLS LCD डिस्प्ले दी गई है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस में 4GB रैम, 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Samsung के RAM Plus फीचर के साथ खाली पड़ी स्टोरेज का इस्तेमाल करके रैम को 8GB तक वर्चुअली एक्सपेंड किया जा सकता है। फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है।
सैमसंग के इस फोन को पावर देने के लिए 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में फेस अनलॉक सपोर्ट दिया गया है। हैंडसेट में एक्सीलेरोमीटर, लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है।
Samsung Galaxy M05 में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल सेकंडरी रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में 4G, Wi-Fi 802.11a/b/g/n/ac, जीपीएस, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।