Samsung Galaxy M04 स्मार्टफोन को जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। आने वाले Samsung फोन के सपोर्ट पेज को दक्षिण कोरियाई कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गैलेक्सी एम04 स्मार्टफोन, चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध Galaxy A04e का रीब्रैंडेड वर्जन होगा। सैमसंग गैलेक्सी एम04 में गैलेक्सी ए04ई वाली ही डिजाइन, रैम व स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

मॉडल नंबर- SM-M045F/DS वाले सैमसंग हैंडसेट को लेकर खबरें हैं कि यह फोन गैलेक्सी एम04 होगा। इस मॉडल नंबर वाले फोन के सपोर्ट पेज को कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है। मॉडल नंबर से संकेत मिलते हैं कि इन हैंडसेट में ड्यूल सिम सपोर्ट दिया जाएगा। हालांकि, लिस्टिंग से ड्यूल-सिम सपोर्ट के अलावा फोन की किसी स्पेसिफिकेशन्स, डिजाइन या कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है। सबसे पहले सपोर्ट पेज लिस्टिंग को MySmartPrice ने सार्वजनिक किया।

गौर करने वाली बात है कि सैमसंग ने अभी तक Samsung Galaxy M04 और गैलेक्सी ए04ई से जुड़ी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।

Samsung Galaxy A04e Specifications

कुछ समय पहले सैमसंग की ऑफिशल वेबसाइट पर सैमसंग गैलेक्सी ए04ई स्मार्टफोन को ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI Core 4.1 स्किन के साथ लिस्ट किया गया था। हैंडसेट में 6.5 इंच एचडी+ PLS LCD डिस्प्ले है जो वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ आता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 64.2 x 75.9 x 9.1 मिलीमीटर और वज़न 188 ग्राम है। हैंडसेट में 4 जीबी रैम व ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद हैं।

गैलेक्सी ए04ई में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मौजूद हैं। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिए गए हैं। डिवाइस को 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लिस्ट किया गया था। इस स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन में 5000mAh की है।

कनेक्टिविटी के लिए नए गैलेक्सी ए-सीरीज फोन में 4G एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और ब्लूटूथ 5 जैसे फीचर्स होंगे। इसके अलावा स्मार्टफोन में एक्सीलेरोमीटर, लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए जाएंगे। फोन को ब्लैक, ब्लू और कॉपर कलर में उपलब्ध कराया जा सकता है।