Samsung Galaxy M04 First Sale: Samsung Galaxy M04 को पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया था। सैमसंग के इस एंट्री-लेवल स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी, ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप और 4GB वर्चुअल रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सैमसंग गैलेक्सी एम04 को 16 दिसंबर से भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया है। आपको बताते हैं Samsung के इस फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Samsung Galaxy M04 Price

Galaxy M04 को भारत में 8,499 रुपये के दाम में लॉन्च किया गया है। फोन को ब्लैक और ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है। डिवाइस को पहली सेल 16 दिसंबर से शुरू होगी। फोन को सैमसंग इंडिया की वेबसाइट और ऐमजॉन इंडिया से खरीदा जा सकता है।

ऑफर की बात करें तो ग्राहक SBI बैंक कार्ड के जरिए फोन को 1,000 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट पर ले सकते हैं।

Samsung Galaxy M04 specifications

सैमसंग गैलेक्सी एम04 में 6.5 इंच PLS LCD डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन एचडी+ (720 x 1600 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। फोन में ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड OneUI पहले से इंस्टॉल आता है। हैंडसेट में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Galaxy M04 में 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। सैमसंग का यह फोन RAM Plus फीचर के साथ आता है यानी ग्राहक 4 जीबी तक वर्चुअल रैम को बढ़ा सकते हैं। स्टोरेज को भी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। सैमसंग का कहना है कि फोन में 2 साल तक OS अपडेट गारंटीड मिलेंगे। यह फोन मीडियाटेक हीलियो P35 CPU के साथ आता है।

Samsung Galaxy M04 में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस में ड्यूल-सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिए गए हैं। गैलेक्सी एम04 फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है।