Samsung Galaxy M02s Launch Date: हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग भारत में अपना नया Budget Smartphone सैमसंग गैलेक्सी एम02एस को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने अपने इस आगामी स्मार्टफोन की लॉन्च तारीख कंफर्म कर दी है, साथ ही इस बात का भी संकेत दिया है कि इस फोन की कीमत 10 हजार रुपये से कम होगी। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Galaxy M02s के लिए सैमसंग इंडिया की आधिकारिक साइट पर एक माइक्रोसाइट को भी तैयार किया गया है।

बता दें कि कंपनी ने फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन भी शेयर किए हैं। याद करा दें कि Samsung ब्रांड का यह फोन पहले कई सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया जा चुका है। सैमसंग का कहना है कि गैलेक्सी एम02एस ग्राहकों को बेहतरीन गेमिंग, स्ट्रीमिंग, ब्राउजिंग और फोटोग्राफी एक्सपीरियंस प्रदान करेगा।

Samsung Galaxy M02s Price

ऐसा पहली बार होगा जब कोई Samsung Mobile फोन 4 जीबी रैम के साथ 10 हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च होगा। सैमसंग की वेबसाइट पर लॉन्च तारीख 7 जनवरी और लॉन्च समय दोपहर 1 बजे लिखा नज़र आ रहा है।

Samsung Galaxy M02s Specifications (कंफर्म)

सैमसंग द्वारा साझा किए गए स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 6.5 इंच एचडी+ इनफिनिटी वी डिस्प्ले, 4 जीबी रैम और 5000 mAh की बैटरी मिलेगी। फोन की तस्वीर को देखने से पता चलता है कि फोन के निचले हिस्से में बॉर्डर थोड़ा मोटा है। पावर और वॉल्यूम बटन को फोन के दाहिनी तरफ जगह मिली है।

Samsung Galaxy M02s Launch Date: जानें क्या है लॉन्च तारीख (फोटो- सैमसंग डॉट कॉम)

संभावित फीचर्स

कुछ समय पहले सामने आई जानकारी के अनुसार, सैमसंग के इस आगामी स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर हो सकता है। फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल के दो अन्य सेंसर मिल सकते हैं। इसके अलावा फोन 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस हो सकता है।

ये भी पढ़ें- इंतज़ार खत्म, भारत में इस दिन लॉन्च होगी FAUG Game, जानें इस देसी गेम से जुड़ी जरूरी डिटेल्स