Samsung Galaxy M02 release date and price in India: सैमसंग गैलेक्सी एम02 को भारत में 2 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। यह एक बजट फोन होगा और इसकी कीमत 7000 रुपये से कम रखी जाएगी। इस फोन को अमेजन पर टीज किया गया था। यह फोन सैमसंग गैलेक्सी एम01 का अपग्रेड वेरियंट होगा। सैमसंग गैलेक्सी एम02 में एचडी डिस्प्ले और 5000 एमएएच बैटरी मिलेगी।
सैमसंग गैलेक्सी एम02 के कीमत (संभावित)
सैमसंग गैलेक्सी एम02 की कीमत भारत में 7000 रुपये से कम होगी , जिसकी जानकारी हाल ही में ईकॉमर्स साइट अमेजन पर टीज की गई थी। ऐसे में उम्मीद है कि इस फोन की कीमत 6499 या फिर 6999 रुये हो सकती है।
सैमसंग गैलेक्सी एम02 के स्पेसिफिकेशन (संभावित)
सैमसंग गैलेक्सी एम02 में 6.5 इंच का एचडी प्लस इनफिनिटी वी डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसकी पुष्टि हो चुकी है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट, 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। साथ ही यह फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड One UI पर काम करेगा।
सैमसंग गैलेक्सी एम02 के फीचर्स
इस फोन में 5000 मिलेगी, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह फोन 4G LTE को सपोर्ट करेगा। साथ ही इसमें डुअल सिम सपोर्ट और 2.4गीगाहर्ट्ज वाईफाई और ब्लूटूथ जैसे सपोर्ट मिलेंगे।
सैमसंग गैलेक्सी एम02 का कैमरा (संभावित)
सैमसंग के अपकमिंग बजट फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का होगा। साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।