Samsung Galaxy M01 Core Price, non chinese smartphones in india: हैंडसेट निर्माता कंपनी Samsung ने भारत में अपनी Galaxy M Series का नया स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एम01 कोर को लॉन्च कर दिया है।

Galaxy M01 Core कंपनी का सबसे किफायती स्मार्टफोन है। आइए आपको इस लेटेस्ट Samsung Mobile फोन की भारत में कीमत, सेल तारीख और फोन के फीचर्स के बारे में जानकारी देते हैं।

Samsung Galaxy M01 Core Specifications

सॉफ्टवेयर: ये Samsung Phone एंड्रॉयड गो आधारित वन यूआई पर काम करता है। फोन में डार्क मोड इंटीग्रेशन भी मिलता है।

डिस्प्ले: डुअल-सिम (नैनो) वाले सैमसंग फोन में 5.3 इंच एचडी+ टीएफटी डिस्प्ले है।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: सैमसंग स्मार्टफोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक 6739 क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी तक रैम और 32 जीबी तक स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव है।

कनेक्टिविटी: इस Samsung Smartphone में कनेक्टिविटी के लिए आपको वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, जीपीएस, ए-जीपीएस, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है।

बैटरी क्षमता: फोन में जान फूंकने के लिए 3,000 mAh की बैटरी दी गई है, दावा किया गया है की बैटरी सिंगल चार्ज पर 11 घंटे तक का बैकअप प्रदान करती है।

Samsung Galaxy M01 Core Camera

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर 8MP रियर कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 है। साथ ही एलईडी फ्लैश को भी जगह मिली है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/2.4 है।

Samsung Galaxy M01 Core Price in India

Samsung Mobile Price की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एम01 कोर के 1 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,499 रुपये है। वहीं, फोन के 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6499 रुपये तय की गई है।

फोन के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, ब्लैक, ब्लू और रेड। हैंडसेट की बिक्री 29 जुलाई से सैमसंग के ऑनलाइन ई-स्टोर के अलावा अन्य प्रमुख ऑनलाइन स्टोर्स पर होगी।

दो सेल्फी कैमरे वाला Vivo V19 हुआ 4000 रुपये तक सस्ता, अब इतने में खरीदें

ये 5 स्मार्टफोन्स हैं Realme 6i के अल्टरनेटिव, देखें लिस्ट