सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम और सैमसंग गैलेक्सी जे5 प्राइम भारत में लॉन्च हो गए हैं। यह कंपनी के मध्यम बजट वाले J सीरीज स्मार्टफोन के लेटेस्ट एडिशन हैं। गैलेक्सी जे7 प्राइम की खरीदारी जहां शुरू हो चुकी है, वहीं गैलेक्सी जे5 प्राइम को खरीदने के लिए सितंबर के आखिरी सप्ताह तक इंतजार करना होगा। इस फोन के साथ वोडाफोन 1 जीबी की कीमत पर 10 जीबी का डेटा ऑफर दे रही है।
इस सीरीज के दूसरे स्मार्टफोन्स की तरह इन दोनों में भी S Bike मोड और अल्ट्रा डेटा सेविंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि इनके साथ S Power प्लानिंग और S Secure जैसे दो नए फीचर भी दिए गए हैं। जहां एस पावर फीचर फोन की बैटरी को जल्दी खत्म होने से बचाता है, वहीं एस सिक्योर मोड में फोल्डर, फाइल्स और ऐप्स को सिक्योर करने के ऑप्शन हैं।
क्या हैं फीचर्स-
सैमसंग गैलेक्सी जे5 प्राइम में 5 इंच की डिस्प्ले दी गई है, वहीं गैलेक्सी जे7 प्राइम 5.5 इंच की डिस्प्ले से लैस है। दोनों ही फोन की डिस्प्ले फुल एचडी और 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिजाइन वाली है। गैलेक्सी जे5 प्राइम में 1.4 गीगाहर्ट्ज का क्वाड-कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है। कैमरे में वाइट सेल्फी, पाल्म सेल्फी और ब्यूटी फेस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा एंड्रॉइड 6.0 मार्शमैलो पर काम करने वाले इस फोन में 2400 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं गैलेक्सी जे7 प्राइम में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Read Also: LeEco ने शुरू की एक दिन की मेगा सेल, 12 हजार के फोन पर दे रही 11 हजार का फायदा
बता दें कि दोनों ही फोन फिंगरप्रिंट स्कैनर और डुअल सिम स्पोर्ट सुविधा से लैस हैं। कंपनी ने Galaxy J7 Prime की कीमत 18,790 रुपए रखी है, वहीं Galaxy J5 Prime को खरीदने के लिए 14,790 रुपए खर्च करने होंगे।