सैमसंग गैलेक्सी J5 और J7 भारतीय बाजार में सोमवार (9 मई) को लॉन्‍च होने जा रहा है। कंपनी ने इस फोन की कीमत के बारे में कुछ समय पहले दक्षिण कोरिया में घोषणा की थी। सैमसंग नई J सीरीज को चीन में मार्च 2016 में ही लॉन्‍च कर चुका है। कोरिया में J5 (2016) को 17000 रुपए और J7 को 21,000 की कीमत में लॉन्‍च किया था। यह कीमत 2015 में भारत में लॉन्‍च की गई गैलेक्‍सी J सीरीज की तुलना में थोड़ी ज्‍यादा है। पिछले साल भारत में J5 की कीमत 11,999 और J7 की कीमत 14,999 रुपए रखी गई थी।

Read Also: Samsung का ऑफर, 1 रुपये देकर 43000 का स्‍मार्टफोन ले जा सकते हैं घर

2016 में भारत में आ रही गैलेक्‍सी की नई सीरीज में J5 और J7 को मेटल फ्रेम के साथ थोड़ा और स्‍टाइलिश बनाया गया है। ये दोनों स्‍मार्टफोन Android 6.0 और Marshmallow दोनों पर चल सकते हैं।

J7 की स्‍क्रीन 5.5 इंच है। इसका डिस्‍प्‍ले HD AMOLED है, जबकि J7 की स्‍क्रीन 5.2 की है। ये स्‍मार्टफोन 4G LTE को सपोर्ट करते हैं।

J7 का प्रोसेसर ऑक्‍टा कोर है, जिसमें 3जीबी रैम है। वहीं, J5 का प्रोसेसर quad-core है। इसमें 2जीबी रैम है। ये दोनों ही फोन 16जीबी तक इंटरनल स्‍टोरेज के साथ आ रहे हैं।

Read Also: 888 रुपए में स्‍मार्टफोन, Docoss x1 में 4 इंच की स्‍क्रीन, डुअल सिम 3जी