सैमसंग ने भारत में आज अपने दो स्मार्टफोन Galaxy J2 2016 और Galaxy JMax लॉन्च किए हैं। यह दोनों स्मार्टफोन सैमसंग की जे सीरीज के लेटेल्ट एडिशन हैं। कंपनी ने आज सैमसंग गैलेक्सी जे2 का 2016 एडिशन लॉन्च किया है। जे2 2016 में दो नए फीचर्स- टर्बो स्पीड टेक्नोलॉजी और स्मार्ट ग्लो शामिल किए हैं। वहीं सैमसंग गैलेक्सी जे मैक्स में 7 इंच की WXGA डिस्प्ले दी गई है।
सैमसंग गैलेक्सी जे2 2016 पुराने फोन 2015 में आए सैमसंग गैलेक्सी जे2 का ही अपडेट वर्जन है। कंपनी के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी जे2 2015 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन है। नए फोन में दी गई स्मार्ट ग्लो टेक्नोलॉजी से कैमरे के चारो ओर लगी एलईडी लाइट को ऐप नोटिफिकेशन के मुताबिक बदल सकते हैं। सैमसंग के इस हैंडसेट के साथ ओपेरा मैक्स का अल्ट्रा डेटा सेविंग मोड और एस बाइक मोड भी मिलेगा। सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2016) एक डुअल सिम स्मार्टफोन है और यह गोल्ड, सिल्वर और ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 9,750 रुपये रखी गई है।
सैमसंग गैलेक्सी जे2 2016 और जेमैक्स दोनों ही कंपनी के ‘एस बाइक मोड और अल्ट्रा डेटा सेविंग’ फीचर्स के साथ आते हैं। दूसरे फीचर्स की बात करें तो जहां नए सैमसंग गैलेक्सी जे2 5 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है वहीं, सैमसंग गैलेक्सी जेमैक्स में 7 इंच की WXGA डिस्प्ले है। दोनों ही फोन में 1.5 गीगा हर्ट्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर, 1.5 जीबी रैम और 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। जहां सैमसंग गैलेक्सी जे2 2016 की कीमत 9750 रुपए है वहीं सैमसंग गैलेक्सी जेमैक्स को 13400 रुपए में मिलेगा।