सैमसंग ने अपने Next Galaxy smartphones की प्री-बुकिंग भारत में शुरू करने का ऐलान कर दिया है। Samsung Galaxy Z Fold 4 और Galazy Z Flip 4 स्मार्टफोन को 10 अगस्त को Galaxy Unpacked इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। दक्षिण कोरियाई कंपनी एक ग्लोबल इवेंट का आयोजन कर रही है और भारत में शाम 6.30 बजे इसे लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
गौर करने वाली बात है कि दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी अमेरिका में अपने ग्राहकों को इन फोन की प्री-बुकिंग करने पर 200 डॉलर (करीब 16,600 रुपये) तक सैमसंग स्टोर क्रेडिट ऑफर कर रही है। सैमसंग अभी किसी स्मार्टफोन के नाम का खुलासा नहीं किया है लेकिन ‘Next Galaxy Smartphones’ का जिक्र किया है। ये फोल्डेबल हैंडसेट होंगे। ऐसी भी खबरें कि नए फोल्डेबल फोन्स के अलावा इस इवेंट में Galaxy Watch 5 स्मार्टवॉच और Galaxy Buds 2 Pro TWS ईयरफोन्स भी लॉन्च किए जा सकते हैं।
Samsung Galaxy Z Fold 4, Galaxy Z Flip 4
Samsung Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 को लेकर कई लीक में भी जानकारी सामने आ चुकी है। हाल ही में एक रिपोर्ट में सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के कलर ऑप्सन लीक हुए थे। गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 4 को लेकर दावा है कि इसे बीज, ग्रे-ग्रीन और फैंटम ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 4 को गोल्ड, ग्रे, लाइट ब्लू और पर्पल कलर वेरियंट में लाया जा सकता है।
जैसा कि हमने बताया कि गैलेक्सी अनपैक्ड को 10 अगस्त को शाम 6.30 बजे से लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। यह स्ट्रीमिंग Samsung Newsroom India, Samsung.com और Samsung के यूट्यूब चैनल पर होगी।
गौर करने वाली बात है कि हाल ही में सैमसंग ने भारत में अपने ग्राहकों के लिए ‘buy now, pay later’ सर्विस का ऐलान किया है। खास बात है कि यह सर्विस सिर्फ Samsung Galaxy S22 Series और फोल्डेबल Fold 3 और Flip 3 स्मार्टफोन्स के लिए ही है। सैमसंग का कहना है कि कंपनी पहली बार अपने फ्लैगशिप और फोल्डेबल फोन पर यह सर्विस ऑफर कर रही है। इस सर्विस के साथ ग्राहक ‘ज्यादा आसानी से कंपनी के प्रीमियम स्मार्टफोन खरीद सकेंगे।’