Samsung f62 price in india: सैमसंग गैलेक्सी एफ 62 को भारत में इस साल लॉन्च किया गया था और इस फोन में कई लेटेस्ट और दमदार फीचर्स दिए हैं। सैमसंग के इस फोन में 7000mAh की बैटरी दी गई है, जो यूजर्स को लॉन्ग लास्टिंग बैटरी लाइफ और कई अच्छे फीचर्स देती है।
samsung f62 emi options
आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे सैमसंग के इस फोन को आसान किस्तों में खरीदा जा सकता है। दरअसल, किस्तों का ऑप्शन ईकॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन दोनों पर मौजूद है। फ्लिपकार्ट पर यह फोन 1,066 रुपये की मंथली किस्त में खरीदा जा सकता है, जो दो साल तक चलेंगी। यह ऑप्शन एचडीएफसी बैंक की तरफ से दिया जा रहा है, अन्य बैंक भी ऑफर दे रहे हैं। 6 जीबी रैम वाले फोन की असली कीमत फ्लिपकार्ट पर 21,980 रुपये है, लेकिन किस्तों में लेने पर यह फोन 25,578 रुपये में पड़ेगा। आइये इस फोन के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कैमरा सेटअप के बारे में जान लेते हैं।
Samsung Galaxy F62 specifications
सैमसंग गैलेक्सी एफ62 में 6.7 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 है। इसमें सुपर एमोलडे इनफिनिटी ओ डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 11 के साथ वन यूआई 3.1 पर काम करता है। इस फोन में 8 जीबी तक रैम मिलती है और यह एक्सीनोस 9825 प्रोसेसर के साथ आता है।
Samsung Galaxy F62 feature
Samsung Galaxy F62 में 7,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25 वाट के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करता है। यह फोन को 2 घंटे से भी कम समय में चार्ज कर देता है। यह बैटरी रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है, जिसकी मदद से दूसरे फोन को केबल की मदद से चार्ज किया जा सकता है। 218 ग्राम के इस फोन की मोटाई 9.5 एमएम है।
Samsung Galaxy F62 Camera setup
Samsung Galaxy F62 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है, जो Sony IMX682 सेंसर के साथ आता है। इसमें 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर है, जो एक अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है, जो 123 डिग्री फील्ड व्यू को कैप्चर कर सकता है। इसमें 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। वहीं, वनप्लस नोर्ड को भी किस्तों में खरीद सकते हैं, जानने के लिये यहां क्लिक करें।