Samsung Galaxy F62 Android smartphone price in india : सैमसंग जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम सैमसंग गैलेक्सी एफ62 (Samsung Galaxy F62) होगा। इस मोबाइल फोन का डिजाइन और चिपसेट की जानकारी फ्लिपकार्ट पर दी गई है। इस फोन में 7000 mAh की बैटरी होगी, जो दिन का बैटरी बैकअप दे सकेगी।
ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने इस स्मार्टफोन के लिए एक विशेष माइक्रोसाइट तैयार की है। इस माइक्रोसाइट पर हम लॉन्च डेट, टाइम और बहुत सी जानकारी देख सकते हैं। इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर #FullOnSpeedy हैशटैग के साथ टीज किया गया है। इस स्मार्टफोन को 15 फरवरी को दोपहर 12बजे लॉन्च किया जाएगा। इस साइट पर नोटिफाई मी का बटन लाइव हो गया है। कंपनी पहले ही कंफर्म कर चुकी है कि इस फोन में एक्सीनोस 9825 फ्लैगशिप चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि अभी इस फोन की कीमत लीक नहीं हुई है।
Samsung Galaxy F62 India launch date
सैमसंग गैलेक्सी एफ62 को कंपनी दोपहर 12 बजे लॉन्च करेगी। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि कंपनी इसका लॉन्च इवेंट लाइव स्ट्रीम होगा या नहीं।
Samsung Galaxy F62 स्पेसिफिकेशन
फ्लिपकार्ट साइट पर सिर्फ सैमसंग गैलेक्सी एफ62 का डिजाइन, पंच होल, डिस्प्ले और बैक पैनल दिखाया है। बैक पैनल पर आयाताकर आकार (square-shaped ) का कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है और पुरानी रिपोर्ट में बताया था कि इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। साथ ही इस फोन में 6.7 इंच का सुपर एमोलेड डिस्पले और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा।
Samsung Galaxy F62 प्रोसेसर, रैम और बैटरी
सैमसंग गैलेक्सी एफ62 स्मार्टफोन में Exynos 9825 flagship प्रोसेसर दिया जाएगा, जिसकी पुष्टि कंपनी कर चुकी है। यह स्मार्टफोन 6GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ दस्तक दे सकता है। इस फोन में 7000 एमएएच की बैटरी मिलने की संभावना है, जिसमें 25वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। यह फोन स्मार्टफोन gradient green colour समेत कुल तीन कलर वेरियंट में आ सकता है।