Samsung Galaxy F52 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, जबकि 120hz का रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया है। कंपनी ने इसमें 4500 एमएएच कीबैटरी और पंच होल कटआउट दिया है, जो सेल्फी कैमरा में इस्तेमाल होता है। बताते चलें कि रियलमी, रेडमी और अन्य चीनी ब्रांड ने कई सस्ते 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी हैं, जिनसे मुकाबला करने के लिए सैमसंग ने भी अब 25000 रुपये से कम कीमत में 5जी फोन लॉन्च किया है।

सैमसंग गैलेक्सी एफ52 5जी में बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। इस फोन को अभी चीन में लॉन्च किया किया है और इसकी कीमत चीनी युआन 1999 ( करीब 22,700 रुपये) है। इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन डस्की ब्लैक और मैजिक व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है।

Samsung Galaxy F52 5G स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी एफ 52 5जी में 6.6 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जो एक टीएफटी डिस्प्ले है। इसका रेजोल्यूशन 1080×2408 पिक्सल है। इसका रिफ्रेश रेट 120hz है। यह फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी चिपसेट दिया है, जो 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 1 टीबी का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं।

Samsung Galaxy F52 5G में है 25वाट का फास्ट चार्जर

सैमसंग गैलेक्सी एफ52 स्मार्टफोन में 25 वाट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है, जो 4500 एमएएच की बैटरी को चार्ज करता है। यह फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड वनयूआई 3.1 पर काम करता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह 3.5 एमएम जैक, ब्लूटूथ 5.0, ब्लूटूथ टाइप सी पोर्ट दिया है।

Samsung Galaxy F52 5G key specifications

NameSamsung Galaxy F52 5G
Display6.6-inch 120Hz display
chipsetSnapdragon 750G
Ram and Storage8GB/128GB
Camera64+8+2+2MP
Battery4,500 mAh battery (25W fast charging)

Samsung Galaxy F52 5G का कैमरा सेटअप

सैमसंग गैलेक्सी एफ 52 5जी के कैमरा सेटअप की बात करें तो बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 2-2 मेगापिक्सल के सेंसर है। सामने की तरफ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।