Samsung Grand Diwali Fest, Non Chinese Mobiles: आप भी अगर नया सैमसंग स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Samsung की आधिकारिक वेबसाइट सैमसंग डॉट कॉम पर ग्रैंड दिवाली फेस्ट सेल चल रही है। Samsung Sale 27 अक्टूबर तक लाइव रहेगी, आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं की 25 हजार से कम बजट वालों को सेल में  कौन-कौन से स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट मिलेगा।

Samsung Grand Diwali Fest: ऐसे पाएं एक्सट्रा डिस्काउंट

Samsung Mobile फोन खरीदते वक्त यदि ग्राहक एचडीएफसी बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो 10 प्रतिशत तक कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा 18 महीने तक की बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा, Samsung Shop App से खरीदी पर एक्सट्रा छूट भी है।

Samsung Galaxy F41 Price in India

सैमसंग गैलेक्सी एफ41 स्मार्टफोन पर 23 प्रतिशत की छूट मिल रही है, डिस्काउंट के बाद Samsung F41 स्मार्टफोन का 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 15499 रुपये (एमआरपी 19,999 रुपये) में बेचा जा रहा है।

बता दें की यदि ग्राहक इस फोन को सैमसंग शॉप ऐप के जरिए खरीदते हैं तो 700 रुपये की एक्सट्रा छूट भी मिलेगी। इस Samsung Phone की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन में 6000 एमएएच की बैटरी और 64 मेगापिक्सल कैमरा और एसएमोलेड डिस्प्ले है।

Samsung Galaxy M51 Price in India

सैमसंग गैलेक्सी एम51 स्मार्टफोन पर 21 प्रतिशत की छूट मिल रही है, डिस्काउंट के बाद Samsung M51 स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम मॉडल को 22,999 रुपये (एमआरपी 28,999 रुपये) में खरीदा जा सकता है।

Samsung Grand Diwali Fest में कई सैमसंग मोबाइल्स पर है डिस्काउंट (फोटो- सैमसंग)

ग्राहक यदि इस Samsung Mobile फोन को सैमसंग शॉप ऐप के जरिए खरीदते हैं तो 1500 रुपये की एक्सट्रा छूट मिलेगी। सैमसंग गैलेक्सी एम51 की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन में 7000 एमएएच की बैटरी दी गई है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है।

Samsung Galaxy M31s Price in India

सैमसंग गैलेक्सी एम31एस स्मार्टफोन पर 20 प्रतिशत की छूट मिल रही है, डिस्काउंट के बाद Samsung M31s स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम वेरिएंट को 18,499 रुपये (एमआरपी 22,499 रुपये) में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।

ये भी पढ़ें- Jio vs Airtel vs Vi (Vodafone Idea): 600 रुपये से कम 168GB तक डेटा और 84 दिनों की वैलिडिटी, जानें बेनिफिट्स


Samsung Grand Diwali Fest में कई सैमसंग मोबाइल्स पर है डिस्काउंट (फोटो- सैमसंग)

इस Samsung Smartphone को सैमसंग शॉप ऐप के जरिए खरीदते हैं तो 700 रुपये की एक्सट्रा छूट मिलेगी। सैमसंग गैलेक्सी एम31एस की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो फोन में 64 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 6000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है।

ये भी पढ़ें- Amazon Great Indian Festival Sale: OnePlus 7T पर सबसे शानदार डील, ऐसे पाएं 5000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट, जानें पूरा ऑफर