Samung Galaxy F41 को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है और यह डिस्काउंट ऑफिशियल साइट पर लिस्टेड है। सैमसंग के इस फोन को बीते साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। इस फोन में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड इनफिनिटी यू डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही यह फोन 6000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है।
Samung Galaxy F41 (128GB) को 17999 रुपये में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इसे ऑफिशियल साइट से 14,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। हालांकि अभी ये जानकारी नहीं है कि ये डिस्काउंट स्थायी है या फिर अस्थाई है। इस इस फोन में 64 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप दिया गया है। (इसे भी पढ़ेंः सैमसंग गैलेक्सी एम 31एस सस्ते में खरीदने का मौका, जानें नई कीमत)
Samsung Galaxy F41 के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग का यह स्मार्टफोन एक्सीनोस 9611 प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 6जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड लगाने का भी विकल्प दिया गया है। यह फोन गूगल के एंड्रॉयड 10 बेस्ड वन यूआई स्किन पर काम करता है। (इसे भी पढ़ेंः खोज रहे हैं सस्ते फीचर फोन, ये हैं 4 विकल्प)
सिंगल चार्ज पर मिलता है 48 घंटे का टॉकटाइम बैकअप
सैमसंग गैलेक्सी एफ41 में 15 वाट का चार्जर है, जो 6000 एमएएच की बैटरी को चार्ज करता है और फुल चार्ज होने के बाद यह 48 घंटे का टॉकटाइम बैकअप देता है।
सैमसंग गैलेक्सी एफ 41 का कैमरा सेटअप
सैमसंग गैलेक्सी एफ 41 स्मार्टफोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा सेंसर है, जो लाइव फोकस सपोर्ट के साथ आता है।
सैमसंग गैलेक्सी एफ 41 दो वेरियंट में हुआ था लॉन्च
सैमसंग गैलेक्सी एफ 41 को बीते साल दो वेरियंट में लॉन्च किया गया था। एक वेरियंट में 6जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई थी। जबकि दूसरे वेरियंट में 6जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई थी।