Samsung Galaxy F23 Vs Redmi Note 11 Pro+ : सैमसंग और रेडमी ने बीते दिनों दो नए 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। ये स्मार्टफोन Samsung Galaxy F23 और Redmi Note 11 Pro+ है। अगर आप भी इन दोनों 5G स्मार्टफोन में अंतर जानना चाहते है और अपने लिए बेस्ट स्मार्टफोन का चुनाव करना चाहते हैं तो आपके लिए ये खबर काफी काम की साबित हो सकती है। क्योंकि यहां हम फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत के आधार पर दोनों स्मार्टफोन में बेस्ट स्मार्टफोन बताने जा रहे हैं।
Galaxy F23 और Note 11 Pro+ के स्पेसिफिकेशन – Redmi Note 11 Pro+ स्मार्टफोन Android 11 पर MIUI 13 स्किन पर चलता है। स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। यह एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC द्वारा संचालित है, जिसे 8GB तक LPDDR4X रैम से जोड़ा गया है।
वहीं Samsung Galaxy F23 में Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है जो One UI 4.1 पर बेस्ड हैं। इसके साथ ही सैमसंग ने कंफर्म किया है कि, स्माटफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम अगले दो साल तक अपडेट होता रहेगा। वहीं बैटरी बैकअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी है जो 25W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Galaxy F23 और Note 11 Pro+ का कैमरा – Redmi Note 11 Pro+ स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में f/1.9 लेंस के साथ 108MP का सैमसंग HM2 प्राइमरी सेंसर, f/2.2 लेंस के साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2- f/2.4 लेंस के साथ 2MP मैक्रो कैमरा है। जबकि स्मार्टफोन में f/2.45 लेंस के साथ 16MP का सेल्फी कैमरा है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी F23 स्मार्टफोन में 50MP का मैन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MPका माइक्रो शूटर मिलेगा।
Galaxy F23 और Note 11 Pro+ की कीमत – भारत में Redmi Note 11 Pro+ 5G की कीमत 6GB + 128GB स्टोरेज के लिए 20,999 रुपये और 8GB + 128GB स्टोरेज के लिए 22,999 रुपये है। जबकि 8GB + 256GB स्टोरेज के लिए कीमत 24,999 रुपये है। सैमसंग ने अपने गैलेक्सी F23 5G स्मार्टफोन को दो कॉन्फिग्रेशन में लान्च किया है। Galaxy F23 5G के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 17,499 और Galaxy F23 5G के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 18,499 रखी है।