Samsung Galaxy F23 5G को मार्च 2022 में देश में लॉन्च किया गया था। इस 5G हैंडसेट को कंपनी ने 17,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। लेकिन फोन को पहली सेल में लॉन्च ऑफर के तहत 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत से उपलब्ध कराया गया था। अब फ्लिपकार्ट पर फोन को Mobile Bonanza सेल में अब तक के सबसे कम दाम पर बेचा जा रहा है। अगर आप सैमसंग जैसे ब्रैंड का 5G फोन 15 हजार से कम में लेना चाहते हैं तो बढ़िया मौका है।

Samsung Galaxy F23 5G Offers
सैमसंग गैलेक्सी एफ23 5G के 4 जीबी रैम को 13,999 रुपये जबकि 6 जीबी रैम वेरियंट को 14,999 रुपये में फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है। फोन पर 13,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है।

इसके अलावा कई बैंक ऑफर्स भी हैं जिनके साथ फोन को और कम दाम में लेने का मौका है। ICICI क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट व डेबिट कार्ड ईएमआई के साथ फोन लेने पर 100 रुपये का इस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। SBI क्रेडिट कार्ड के साथ 750 रुपये तक छूट मिलेगी। हैंडसेट को 486 रुपये प्रति महीने की स्टैंडर्ड ईएमआई पर लेने का मौका भी है।

Samsung Galaxy F23 5G Specifications
सैमसंग गैलेक्सी एफ23 5G स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है जिसके ऊपर One UI 4.1 स्किन दी गई है। फोन में दो साल के लिए ओएस अपग्रेड और साल के लिए सिक्यॉरिटी अपडेट का वादा कंपनी ने लॉन्च के समय किया था।

सैमसंग के इस 5G स्मार्टफोन में 6.6 इंच फुल एचडी+ इनफिनिटी-U डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। गैलेक्सी एफ23 5G में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया गया है। फोन को 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया था। हैंडसेट को एक्वा ब्लू और फॉरेस्ट ग्रीन कलर में लिया जा सकता है।

बात करें कैमरे की तो सैमसंग गैलेक्सी एफ23 5G में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और विडियो के लिए सैमसंग गैलेक्सी एफ23 5G में 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है।

गैलेक्सी एफ23 5G में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपॉर् करती है।