Samsung Galaxy F23 5G स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर ऑफर्स व डील में उपलब्ध कराया गया है। Flipkart पर चल रही Flipkart Big Billion Days 2022 Sale में सैमसंग के इस किफायती 5G फोन को 15000 रुपये से भी कम में लेने का मौका है। 5G Dhamaka Sale के तहत सैमसंग के इस फोन को बैंक ऑफर, एक्सचेंज ऑफर के साथ लॉन्च प्राइस से करीब 6000 रुपये से कम में लिया जा सकता है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी, 50 मेगापिक्सल रियर सेंसर के साथ आता है। आपको बताते हैं नए सैमसंग फोन पर मिल रही डील के बारे में सबकुछ…

Samsung Galaxy F23 5G Price, offers

सैमसंग गैलेक्सी एफ23 5G के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 17,499 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन अभी फ्लिपकार्ट पर यह 12,499 रुपये में लिस्ट है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 18,499 रुपये में लिस्ट किया गया था, लेकिन अभी यह 13,499 रुपये में लिया जा सकता है।

बात करें ऑफर्स की तो फोन को ऐक्सिस और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ लेने पर 1,250 रुपये तक छूट मिलेगी। हैंडसेट पर 2,250 रुपये हर महीने नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी है। सैमसंग के इस फोन पर 13,499 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है।

Samsung Galaxy F23 5G specifications

सैमसंग गैलेक्सी एफ23 5G को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। गैलेक्सी एफ23 5जी में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI 4.1 स्किन मिलती है। हैंडसेट में 6.6 इंच फुलएचडी+ इनफिनिटी-U डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया ह।

सैमसंग गैलेक्सी एफ23 5जी में 4 व 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 6GB वर्चुअल रैम सपोर्ट भी है यानी स्टोरेज का इस्तेमाल कर रैम को बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया गया है। गैलेक्सी एफ23 5जी में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। फोन Samsung Pay सपोर्ट करता है।

कैमरे की बात करें तो गैलेक्सी एफ23 5G में 50 मेगापिक्सल Samsung ISOCELL JN1 प्राइमरी सेंसर है। इसके अलावा फोन में रियर पर 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग गैलेक्सी एफ23 5G में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है।