Samsung ने अपने किफायती 5G स्मार्टफोन गैलेक्सी एफ23 5G को नए कलर वेरियंट में लॉन्च कर दिया है। सोमवार को दक्षिण कोरियाई कंपनी ने Samsung Galaxy F23 5G के नए कॉपर ब्लश कलर का ऐलान किया। इससे पहले सैमसंग का यह स्मार्टफोन एक्वा ब्लू और फॉरेस्ट ग्रीन कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध था। यह फोन 4 जीबी रैम व 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में आता है। नए कलर वेरियंट में सारे स्पेसिफिकशन्स और फीचर्स पुराने वाले ही हैं। आइये आपको बताते हैं सैमसंग गैलेक्सी एफ23 5जी के बारे में सबकुछ।
Samsung Galaxy F23 5G Price Offers
गैलेक्सी एफ23 5G के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये है। जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज 16,999 रुपये में मिलता है। लेकिन ICICI कार्ड के जरिए फोन लेने पर 1 हजार रुपये का अतिरिक्त बैंक डिस्काउंट मिल जाएगा। सैमसंग गैलेक्सी एफ23 5जी कॉपर ब्लश को दूसरे वेरियंट की तरह ही ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट, Samsung.com और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy F23 5G Specifications
सैमसंग गैलेक्सी एफ23 5जी में 6.6 इंच फुलएचडी+ इनफिनिटी-यू डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है जबकि प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। सैमसंग के इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर है। रैम 6 GB है जबकि इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI 4.1 स्किन मिलती है।
सैमसंग गैलेक्सी एफ23 5जी में रियर पर 50 मेगापिक्सल सैमसंग ISOCELL JN1 प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और विडियो के लिए सैमसंग गैलेक्सी एफ23 5G में फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मिलता है।
सैमसंग गैलेक्सी एफ23 5जी में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। फोन में NFC के जरिए Samsung Pay सपॉर्ट मिलता है। हैंडसेट में बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए डॉल्बी एटमस सपॉर्ट मिलता है। सैमसंग के इस 5जी फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। हैंडसेट में लंबी बैटरी लाइफ के लिए Adaptive Power Saving टेक्नोलॉजी मिलती है।
