Samsung Galaxy F16 5G launched: सैमसंग ने भारत में अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Galaxy F16 5G लॉन्च कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी एफ16 5G कंपनी का लेटेस्ट हैंडसेट है और इसमें 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 5000mAh बैटरी और 8GB रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Samsung Galaxy F16 5G स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत है कि इसे 6 ऐंड्रॉयड अपग्रेड और 6 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलेंगे। दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग के इस फोन में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व फीचर्स से जुड़ी हर डिटेल…
Samsung Galaxy F16 5G price
सैमसंग गैलेक्सी एफ16 5जी के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,499 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 13,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 15,499 रुपये है। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी 1000 रुपये बैंक कैशबैक ऑफर कर रही है।
Galaxy F16 5G स्मार्टफोन को ऑनलाइन व ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। हैंडसेट को फ्लिपकार्ट, सैमसंग की वेबसाइट व चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। गैलेक्सी एफ16 5जी को वाइबिंग ब्लू, ग्लैम ग्रीन और ब्लिंग ब्लैक कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया है।
Samsung Galaxy F16 5G Features
सैमसंग गैलेक्सी एफ16 5जी में 6.7 इंच 1080पिक्सल Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है। गैलेक्सी एफ16 स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम, 6 जीबी रैम व 8 जीबी रैम ऑप्शन मिलते हैं। फोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गी है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। Galaxy F16 5G में गारंटीड 6 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और 6 बड़े OS अपग्रेड मिलेंगे। फोन अभी ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड OneUI 7 के साथ आता है।
फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी एफ16 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस में 50 मेगापिक्सल वाइड, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग गैलेक्सी एफ16 में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग के इस फोन में 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।