Samsung Galaxy F15 5G Launched: सैमसंग ने अपनी F-Series का नया स्मार्टफोन वादे के मुताबिक भारत में लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy F15 5G कंपनी का नया फोन है। दक्षिण कोरियाई कंपनी का नए हैंडसेट को बजट दाम में उपलब्ध कराया गया है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर के साथ आता है। ऐंड्रॉयड 14 के साथ आने वाले इस फोन में कंपनी ने 4 ऐंड्रॉयड वर्जन अपडेट मिलने का वादा किया है। आपको बताते हैं नए सैमसंग फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Samsung Galaxy F15 5G price in India, specifications, features, availability
Samsung Galaxy F15 5G Price in India
सैमसंग गैलेक्सी एफ15 5जी स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये है। जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 14,999 रुपये में आता है। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के जरिए फोन लेने पर 1000 रुपये डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस हैंडसेट को ग्रूवी वॉयलेट, जैज़ी ग्रीन और ऐश ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है।
सैमसंग का यह फोन एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट, सैमसंग स्टोर और दूसरे ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। आज (4 मार्च 2024) को फोन की अर्ली सेल फ्लिपकार्ट पर शाम 7 बजे आयोजित की जाएगी। कंपनी अर्ली सेल में Samsung 25W फास्ट चार्जिंग एडेप्टर को 299 रुपये में ऑफर कर रही है। आमतौर पर इसकी कीमत 1299 रुपये है।
Samsung Galaxy F15 5G Features
सैमसंग गैलेक्सी एफ15 5जी में 6.5 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ (1080 × 2340 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 399 पीपीआई और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। इस फोन में इनफिनिटी U नॉच दी गई है।
सैमसंग के इस हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए Mali G57 GPU दिया गया है। सैमसंग के इस फोन में 4 जीबी रैम व 6 जीबी रैम दी गई है। हैंडसेट में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
Samsung Galaxy F15 5G स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OneUI 5 के साथ आता है। हैंडसेट में 4 ऐंड्रॉयड और 5 साल तक सिक्यॉरिटी पैच मिलने का वादा है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है जो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन के साथ बॉक्स में चार्जिंग एडेप्टर नहीं मिलता है। सिक्यॉरिटी के लिए हैंडसेट में फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक दिया गया है।
गैलेक्सी एफ15 5जी में अपर्चर एफ/1.8 के सात 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह फोन 3.5 एमएम ऑडियो जैक और सिंगल स्पीकर के साथ आता है।
कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग गैलेक्सी एफ15 5जी में डुअल-सिम सपोर्ट, 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी 2.0 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन का वजन 217 ग्राम और डाइमेंशन 160.1 × 76.8 × 9.3mm है।