Samsung Galaxy F15 5G Airtel Edition launched: सैमसंग ने भारत में एयरटेल के साथ साझेदारी में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy F15 5G Airtel Edition कंपनी का नया फोन है और यह Airtel 5G के साथ लॉक्ड है। इस फोन में Knox Guard ऐप पहले से इंस्टॉल आता है। सैमसंग गैलेक्सी एफ15 5जी स्मार्टफोन में 8 जीबी तक रैम, 50MP रियर कैमरा और 6000mAh बैटरी जैसे फीचर्स के साथ आता है। जानें नए एयरटेल एडिशन फोन की सारी खासियतें…

Samsung Galaxy F15 5G Airtel Edition Price, Availability

सैमसंग गैलेक्सी एफ15 5जी एयरटेल एडिशन के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 12,999 रुपये, 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 14,499 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 15,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। फोन की बिक्री जल्द ही ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

Xiaomi 14 CIVI: 32MP डुअल फ्रंट कैमरे और 512GB स्टोरेज वाले धमाकेदार शाओमी फोन की भारत में एंट्री, जानें दाम व फीचर्स

Samsung Galaxy F15 5G Airtel Edition को एयरटेल ग्राहक 7 प्रतिशत (750 रुपये) डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। एयरटेल इस फोन को खरीदने पर 50 जीबी डेटा कूपन भी ऑफर कर रही है। इस बेनिफिट के लिए ग्राहकों को कम से कम 199 रुपये का रिचार्ज कराना होगा।

गौर करने वाली बात है कि Samsung Galaxy F15 Airtel Edition स्मार्टफोन 18 महीने के लॉक-इन पीरियड के साथ आता है। यानी कम से कम 18 महीने तक एयरटेल सिम कार्ड ही यूज करना होगा।

HTC U24 Pro स्मार्टफोन से उठा पर्दा, इसमें है 512GB स्टोरेज और 50MP कैमरा, जानें कीमत व सारी खूबियां

Samsung Galaxy F15 5G Features, Specifications

सैमसंग गैलेक्सी एफ15 5जी स्मार्टफोन में सिग्नेचर गैलेक्सी डिजाइन मिलती है। यह स्मार्टफोन ग्रूवी वॉयलेट,जैज़ी ग्रीन और ऐश ब्लैक कलर में आता है। गैलेक्सी एफ15 5जी में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में 4 जीबी/6 जीबी व 8 जीबी रैम का ऑप्शन मिलता है। रैम को 6 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

सैमसंग के इस फोन में 6.5 इंच sAMOLED फुलएचडी+ (2340×1080 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है जो 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्क्रीन 800 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। डिस्प्ले पर इनफिनिटी-U नॉच मिलती है। हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए फोन में Mali G57 है।

Samsung Galaxy F15 5G स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड OneUI 6.1 के साथ आता है। फोन में 5 साल के लिए सॉफ्टवेयर सपोर्ट और 4 ऐंड्रॉयड OS अपग्रेड का दावा किया है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ लेंस भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 25 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम ऑफर करती है। बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। फोन में 3.5 एमएम ऑडियोजैक और एक मोनो स्पीकर मिलता है। स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल-सिम, 5G, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी 2.0 जैसे फीचर्स मिलते हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 160.1 × 76.8 × 9.3 mm और वजन 217 ग्राम है।