Samsung Galaxy F14 4G launched: सैमसंग गैलेक्सी एफ14 4जी स्मार्टफोन को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। सैमसंग का इस फोन का 5जी वेरियंट मार्च 2024 में लॉन्च किया जा चुका है। नए गैलेक्सी एफ14 5जी में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जबकि Galaxy F14 5G में 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। 4जी वेरियंट 13 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर के साथ आता है।

Samsung Galaxy F14 4G Price

सैमसंग गैलेक्सी एफ14 4जी स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 8,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन देशभर के ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। हैंडसोट को नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन पर लिया जा सकता है। हैंडसेट मूनलाइट सिल्वर और पेपरमिंट ग्रीन कलर में उपलब्ध कराया गया है।

108MP कैमरे वाले Infinix Note 40X 5G स्मार्टफोन से उठा पर्दा, जानें 5000mAh बैटरी वाले फोन का दाम

Samsung Galaxy F14 4G Specifications

सैमसंग गैलेक्सी एफ14 4जी में 6.7 इंच फुलएचडी+ फ्लैट स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में स्क्रीन पुर बीच में फ्रंट कैमरे के लिए नॉच मिलती है। सैमसंग के इस हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस में 4GB तक रैम दी गई है। फोन में 64 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है।

OPPO A3x 5G स्मार्टफोन से उठा पर्दा, भारत में 5100mAh बैटरी के साथ तूफानी एंट्री, जानें क्या है दाम

कैमरे की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एफ14 4जी की तो हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। डिवाइस में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल वाले दो सेंसर दिए गए हैं। फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का है।

Samsung Galaxy F14 4G को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करत है। सिक्यॉरिटी के लिए हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड One UI 6 के साथ आता है।