Samsung ने भारत में अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy F13 कंपनी की F-Series का नया फोन है और इसे देश में 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया गया है। सैमसंग के इस फोन की सबसे अहम खासियत 6000mAh की बैटरी है और इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। आइये आपको बताते हैं सैमसंग गैलेक्सी एफ13 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Samsung Galaxy F13 Price in india
सैमसंग गैलेक्सी एफ13 स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है। वहीं 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 12,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। ICICI बैंक कार्ड के जरिए फोन को खरीदने पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
सैमसंग के इस फोन की बिक्री देशभर में 29 जून से शुरू होगी। हैंडसेट को samsung.com, फ्लिपकार्ट और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स के जरिए उपलब्ध होगा। फोन को वाटरफॉल ब्लू, सनराइज़ कॉपर और नाइटस्काई ग्रीन कलर में खरीदा जा सकेगा।
Samsung Galaxy F13 Specifications
सैमसंग गैलेक्सी एफ 13 स्मार्टफोन में 6.6 इंच फुलएचडी+ 1080 x 2408 पिक्सल रेजॉलूशन वाली डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन पर वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच दी गई है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में एक्सीनॉस 850 चिपसेट दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सका है। इसके अलावा कंपनी ने Ram Plus नाम का फीचर दिया है जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि फोन में 8 जीबी तक वर्चुअल रैम का विकल्प मिलेगा।
सैमसंग गैलेक्सी एफ14 में ऑटो डेटा स्विचिंग फीचर दिया गया है जिसके साथ फोन प्राइमरी सिम में नेटवर्क ना आने पर फोन को ऑटोमैटिकली दूसरे सिम कार्ड के डेटा पर स्विच कर देगा। सैमसंग का यह बजट फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI 4.1 के साथ आता है। सैमसंग का कहना है कि फोन को दो साल तक बड़े OS अपडेट्स मिलेंगे।
सैमसंग गैलेक्सी एफ13 को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। सैमसंग ने अपने इस फोन के साथ बॉक्स में चार्जर भी दिया है। फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी एफ13 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मौजूद हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। सिक्योरिटी की बात करें तो सैमसंग के इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में हेडफोन जैक भी मौजूद है।