Samsung Galaxy F13 स्मार्टफोन को अगले हफ्ते भारत में लॉन्च किया जाएगा। दक्षिणक कोरियाई कंपनी ने अब आने वाले हैंडसेट के लॉन्च की पुष्टि कर दी है। Samsung Galaxy F13 के लॉन्च से जुड़ी जानकारी कुछ दिनों पहले ही फ्लिपकार्ट पर मिली थी। लॉन्च इवेंट को बुधवार दोपहर 12 बजे आयोजित किया जाएगा। लॉन्च से पहले सैमसंग ने फोन की बैटरी क्षमता, कलर ऑप्शन और स्क्रीन रेजॉलूशन की पुष्टि कर दी है।

बता दें कि गीकबेंच डेटाबेस पर गैलेक्सी एफ13 को SM-E135F मॉडल नंबर से लिस्ट किया गया था। इसके अलावा सैमसंग की आधिकारिक भारतीय वेबसाइट पर भी इसी मॉडल नंबर के साथ सैमसंग के फोन को देखा गया था। आइये जानते हैं सैमसंग के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स से जुड़ी अब तक सामने आई हर डिटेल…

Samsung Galaxy F13 Specifications
सैमसंग गैलेक्सी एफ13 स्मार्टफोन में फुलएचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दी जाएगी। स्मार्टफोन में 15W चार्जिंग स्पीड के साथ 6000mAh की बैटरी मिलेगी। फ्लिपकार्ट के पोस्टर से यह भी पुष्टि हो गई है कि डिवाइस में 8 जीबी रैम तक विकल्प मिलेगा। इसके अलावा एक्सटेंडेड रैम फीचर भी फोन में दिए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा डिवाइस में एक नया फीचर ऑटो डेटा स्विचिंग भी मिलेगा। अगर आप फोन में ड्यूल सिम का इस्तेमाल करते हैं तो इस फीचर के जरिए डेटा बेहतर कनेक्टिविटी के लिए एक सिम से दूसरे सिम पर स्विच हो जाएगा। सैमसंग का यह पहला बजट फोन होगा जिसमें यह फीचर दिया जा रहा है।

इसके अलावा, सैमसंग गैलेक्सी एफ13 में 3.5 एमएम हेडफोन जैक, ड्यू-ड्रॉप स्टाइल नॉच और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी मिलेगा। फोन में किनारे की तरफ पावर बटन और फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने की उम्मीद है। डिवाइस को ग्रीन, ब्लू और रोज़ गोल्ड कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।

सैमसंग गैलेक्सी एफ13 स्मार्टफोन को इससे पहले गीकबेंच डेटाबेस पर देखा जा चुका है। इस लिस्टिंग से स्मार्टफोन के कई स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ था। गैलेक्सी एफ13 में सैमसंग का ही एक्सीनॉस 850 प्रोसेसर दिया जाएगा जो 2.0 गीगाहर्ट्ज़ की क्लॉक स्पीड पर चलता है। आने वाले बजट सैमसंग फोन को ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड OneUI 4.0 के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

बत् दें कि अप्रैल 2021 में कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी एफ12 को भारत में लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत 12,000 रुपये से कम रखी गई थी। सैमसंग गैलेक्सी एफ13 को भी इसी कीमत के आसपास लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।