Samsung Galaxy F12 में 5000 एमएएच की बैटरी, 48 मेगापिक्सल का कैमरा मुख्य कैमरा और 1टीबी का स्टोरेज सपोर्ट दिया है। कंपनी इस फोन पर डिस्काउंट दे रही है। इस फोन पर कंपनी 2,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है, जिसके बाद इसे 10999 रुपये में खरीदा जा सकता है। हालांकि यह डिस्काउंट स्थाई है या अस्थाई, उसकी जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि ये दोनों कीमतें कंपनी की वेबसाइट पर लिस्टेड हैं।
सैमसंग गैलेक्सी एफ 12 पुरानी कीमत 12999 रुपये है और डिस्काउंट के बाद इसे 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ऐसे में इस फोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया है, जो गेमिंग और ओटीटी प्लेटफॉर्म को अच्छी क्वालिटी में देखने का मौका देता है। वहीं, सैमसंग के 10 हजार रुपये से कम में आने वाले फोन खोज रहे हैं, तो जानने के लिए यहां क्लिक करें।
सैमसंग गैलेक्सी एफ 12 के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी एफ12 में 6.5 इंच का टीएफटी एलसीडी एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है। सैमसंग एफ12 में 8nm Exynos 850 Octa-Core 2.0GHz प्रोसेसर दिया है। साथ ही यह फोन स्मूथ मल्टी टास्किंग के साथ आता है।
सैमसंग गैलेक्सी एफ 12 के अन्य फीचर
सैमसंग गैलेक्सी एफ12 एंड्रॉयड 10 बेस्ड वनयूआई पर काम करता है। साथ ही इसमें 4 जीबी रैम और 64/128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह फोन 6000 एमएएच की बैटरी और 15वाट का फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इसमें टाइप सी यूएसबी केबल है।
सैमसंग गैलेक्सी एफ 12 का कैमरा सेटअप
सैमसंग एफ12 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल है, जो आइसोसेल प्लस टेक्नोलॉजी और जीएम2 सेंसर के साथ आता है। सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है, जो 123 डिग्री व्यू को कैप्चर करता है। तीसरा और चौथा कैमरा 2-2 मेगापिक्सल का है डेप्थ सेंसर और मैक्रो सेंसर है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।