Samsung Galaxy F06 vs Redmi 14C: सैमसंग ने इसी हफ्ते भारत में अपना सबसे किफायती 5जी स्मार्टफोन गैलेक्सी एफ06 लॉन्च किया है। Samsung Galaxy F06 5G स्मार्टफोन 10000 रुपये से कम वाले सेगमेंट में आता है और बाजार में पहले से मौजूद Redmi 14C को कड़ी टक्कर देता है। भारत में किफायती दाम पर 5जी स्मार्टफोन उपलब्ध कराने के इरादे से कंपनियां लगातार नए 5जी हैंडसेट लॉन्च कर रही हैं। आज हम आपको बताएंगे कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के लिहाज से कौन सा स्मार्टफोन है ज्यादा बेहतर?

Samsung Galaxy F06 vs Redmi 14C Price

सैमसंग गैलेक्सी एफ06 के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,499 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 10,999 रुपये में लिया जा सकता है। फोन को सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट से लिया जा सकता है।

रियलमी का धमाका, कम दाम में लॉन्च किया 6000mAh बैटरी वाला Realme P3 Pro 5G स्मार्टफोन, पानी में भी नहीं होगा खराब

वहीं रेडमी 14सी स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 9,999 रुपये है। वहीं 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 10,999 रुपये और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 11,999 रुपये में आता है। डिवाइस को शाओमी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy F06 vs Redmi 14C Design

गैलेक्सी एफ06 स्मार्टफोन को सैमसंग के अधिकतर फोन में मिलने वाली डिजाइन से अलग बनाया गया है। यह फोन प्लास्टिक बिल्ड के साथ आता है। इसका वजन 191 ग्राम है और इसे ब्लू व वॉयलट कलर्स में लिया जा सकता है।

Vivo V50 vs OPPO Reno 13 5G: वीवो और ओप्पो के स्मार्टफोन में से किसे खरीदें? जानें 50MP सेल्फी कैमरे वाला कौन सा फोन है बेस्ट

वहीं रेडमी 14सी स्मार्टफोन में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल है जो देखने में रेडमी 13सी जैसा लगता है। इसका वजन 212 ग्राम है। यह फोन स्टारलाइट ब्लू, स्टारडस्ट पर्पल और स्टारगेज़ ब्लैक कलर में आता है।

Redmi 14C और Galaxy F06 स्मार्टफोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

Samsung Galaxy F06 vs Redmi 14C Display

गैलेक्सी एफ06 में 6.7 इंच बड़ी LCD स्क्रीन दी गई है जो एचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 262ppi और पीक ब्राइटनेस 800 निट्स है।

वहीं Redmi 14C स्मार्टफोन में 6.88 इंच बड़ी एचडी+ LCD स्क्रीन है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 600 निट्स तक पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। स्क्रीन TÜV low blue light और TÜV flicker-free सर्टिफिकेशन के साथ आती है।

Samsung Galaxy F06 vs Redmi 14C Performance

सैमसंग गैलेक्सी एफ06 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 630 प्रोसेसर दिया गया है जो 6nm प्रोसेस पर बेस्ड है। डिवाइस में Mali-G57 MC2 GPU मिलता है। फोन 6GB तक रैम व 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है।

रेडमी 14सी स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 चिपसेट दिया गया है जो 4nm प्रोसेस पर बेस्ड है। हैंडसेट में Adreno GPU और 6GB तक रैम व 128GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।

Samsung Galaxy F06 vs Redmi 14C Software

गैलेक्सी एफ06 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड One UI 7.1 पर चलता है। डिवाइस में 4 साल तक बड़े OS अपडेट और सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा है।

रेडमी 14सी स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड HyperOS पर चलता है। डिवाइस में 2 साल तक बड़े OS अपडेट और 4 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा है।

Samsung Galaxy F06 vs Redmi 14C Cameras

गैलेक्सी एफ06 स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

वहीं रेडमी 14सी में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ एक सेकेंडरी लेंस भी है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर भी है।

Samsung Galaxy F06 vs Redmi 14C Battery

सैमसंग गैलेक्सी एफ06 स्मार्टफोन में 5000mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

वहीं Redmi 14C को पावर देने के लिए 5160mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस के साथ 33W फास्ट चार्जर भी दिया गया है।